प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका राष्ट्र के नाम संबोधन शाम पांच बजे होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी अपने संबोधन में जीएसटी सुधार पर बात कर सकते हैं, क्योंकि कल से देश में जीएसटी 2.0 की नई दरें लागू होने वाली हैं.
पीएम मोदी के संबोधन से पहले जीएसटी का जिक्र इसलिए हो रहा है क्योंकि 22 तारीख से देशभर में जीएसटी 2.0 लागू होने वाला है और उससे एक दिन पहले यानी 21 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार स्वदेशी अपनाने का संदेश देते हुए नागरिकों से अपने रोजमर्रा के जीवन में भारतीय उत्पादों और सेवाओं को प्राथमिकता देने का अनुरोध किया है. उनका कहना है कि स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक मजबूती का साधन नहीं है, बल्कि यह देश की आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक गर्व को बढ़ाने का भी एक तरीका है. उन्होंने उद्योगपतियों और आम जनता से कहा है कि वे स्थानीय उत्पादों का उपयोग बढ़ाएं, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ें और भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो.
2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए सेना की बहादुरी पर गर्व जताया और देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की. 8 नवंबर 2016 को उन्होंने अचानक राष्ट्र को संबोधित कर 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा की, जिसे उनके सबसे ऐतिहासिक और चर्चित संबोधनों में गिना जाता है.
कोरोना महामारी के दौरान भी प्रधानमंत्री ने कई बार देश से संवाद किया. 22 मार्च 2020 को उन्होंने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया और बाद में ताली-थाली बजाने तथा दीया जलाने की अपील कर लोगों को मनोबल और सामूहिक एकजुटता का संदेश दिया. वैक्सीन अभियान की शुरुआत पर उन्होंने इसे दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान बताया. 12 मई 2020 को राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा की. इसके अलावा स्टार्टअप्स, मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं को भी बार-बार संबोधनों के जरिए जनता तक पहुंचाया.
पीएम मोदी ने अयोध्या राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद उन्होंने देशवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की थी. इसी तरह 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भी उन्होंने राष्ट्र को संबोधित कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए नई संभावनाओं और विकास के रास्तों की बात कही थी.
हाल ही में, 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ लॉन्च किया था. इस अभियान की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और सेना की वीरता की सराहना की.

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.