spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaPM Modi should be sitting in Opposition Pawan Khera claims Mid Term...

PM Modi should be sitting in Opposition Pawan Khera claims Mid Term election before 2029


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लेकर बड़े दावे किए हैं. उनका कहना है कि उनकी तपस्या तभी पूरी होगी जब वह पीएम मोदी को विपक्ष में बैठा देखेंगे और 10 साल उनकी पार्टी के नेताओं ने जिन चीजों का सामना किया है, वह उन्हें भी फेस करना चाहिए. पवन खेड़ा का तो यहां तक कहना है कि 2029 तक मोदी सरकार नहीं चल पाएगी उससे पहले ही सरकार गिरेगी और कांग्रेस मिड-टर्म इलेक्शन के लिए तैयारी कर रही है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ इंटरव्यू में पवन खेड़ा ने पीएम मोदी, सरकार, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़े बयान दिए हैं. पवन खेड़ा ने कहा, ‘अब मुझे राज्यसभा के लिए नहीं करना है. अब मेरा एक सपना है… नरेंद्र मोदी को विपक्ष में बैठना चाहिए. बिना उनको हराए मुझे नहीं लगता कि तपस्या पूरी होगी. वह रिटायर हो जाएं फिर क्या फायदा. उन्हें विपक्ष में बैठना चाहिए और वह भी वो सब महसूस करें जो पिछले 10 साल से हम और हमारे नेता फेस कर रहे हैं. ये मेरा जुनूनी सपना है.’    

जब पवन खेड़ा से पूछा गया कि उनकी पार्टी में किसी और नेता का ये सपना नहीं है क्योंकि कभी किसी और ने ऐसी बात नहीं कही है तो पवन खेड़ा ने कहा, ‘वह लोग बड़े दिल वाले हैं पर मैं नहीं हूं.’ अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये तो आपस में ही अभी लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी हैं. वो लोग तो आपस में एक-दूसरे को कर देंगे जो करना होगा.’

पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नेताओं की आपस में जंग चल रही है, जिसमें कांग्रेस का कोई हाथ नहीं है, वो लोग खुद इसके लिए काफी हैं और उनमें फूट जरूर पड़ेगी. उन्होंने मिड टर्म इलेक्शन का दावा करते हुए कहा, ‘2029 से पहले ही पार्टी में फूट पड़ जाएगी और सरकार गिरेगी. मुझे नहीं लगता कि इसके लिए 2029 तक का इंतजार करना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि मिड टर्म इलेक्शन होगा और हम उसी तैयारी के साथ चल रहे हैं. अटल जी के बाद क्या हुआ, 2004 के बाद बीजेपी का क्या हुआ? वही खींचातानी. प्रमोद महाजन जी चले गए तो सब शांत हो गया.’

 

यह भी पढ़ें:-
बड़ी चूक! ट्रेन में था भारी मात्रा में विस्फोटक, 12 TNT सिलेंडर मिले, टेंशन में आए अधिकारी, जानें कहां हुआ ये

RELATED ARTICLES

Most Popular