spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaPM Modi Mahakumbh PM Modi will take dip in holy Sangam know...

PM Modi Mahakumbh PM Modi will take dip in holy Sangam know his complete program


PM Modi in Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में PM नरेंद्र मोदी बुधवार (5 फरवरी)  को संगम में पवित्र स्नान करेंगे. प्रधानमंत्री इससे पहले महाकुंभ की भव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज गए थे. 

तय कार्यक्रमानुसार पीएम मोदी सुबह 10 बजे बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुचेंगे. सुबह 10.45 बजे अरैल घाट पहुचेंगे. यहां करीब आधे घंटे स्नान पूजन करेंगे. पीएम मोदी अक्षयवट भी जाएंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे हेलीपैड डीपीएस प्रयागराज पहुचेंगे. दोपहर 12.30 बजे पीएम मोदी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया था तैयारियों का जायजा 

प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी गंगा स्नान और पूजन के बाद सेक्टर 6 में लगाए गए स्टेट पवेलियन जाएंगे. पीएम मोदी नेत्र कुंभ भी जाएंगे. पीएम मोदी करीब ढाई घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे.

जारी किया गया है खास अलर्ट

PM मोदी की सुरक्षा के लिए अरैल क्षेत्र में खास अलर्ट जारी किया गया है. उनके आगमन को लेकर पांच सेक्टर मजिस्ट्रटों की तैनाती की गई है. इससे पहले PM मोदी 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज आए थे और उन्होंने 5500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं की सौगात दी थी.

श्रद्धालु हैं उत्साहित

इधर,प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर स्थानीय निवासी और महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं.श्रद्धालुओं का मानना ​​है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से सनातन धर्म को नई पहचान मिली है. श्रद्धालुओं ने कहा कि पहले लोग इतने जागरूक नहीं थे, लेकिन अब उनमें आस्था और जागरूकता बढ़ी है. 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सनातन धर्म के प्रति विशेष श्रद्धा है और जब देश के शीर्ष नेता दूसरी बार प्रयागराज महाकुंभ में आते हैं, तो यह प्रयागराज के निवासियों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे सनातन धर्मी समुदाय के लिए गर्व की बात है.

(इनपुट आईएएनएस के साथ)

RELATED ARTICLES

Most Popular