spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaMurshidabad Minor Raped And Thrown Out Of House Victim Committed Suicide Fire...

Murshidabad Minor Raped And Thrown Out Of House Victim Committed Suicide Fire Herself


Murshidabad Suicide Case: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के कांडी में एक नाबालिग लड़की ने शुक्रवार (24 नवंबर) की रात कथित तौर पर रेप और दुर्व्यवहार के बाद शनिवार (25 नवंबर) को खुद को आग लगाकर सुसाइड कर ली. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी जिले के खारग्राम का रहने वाला है जो फिलहाल फरार है. पुलिस ने उसे ट्रैक और गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान शुरू किया है. 

आरोपी और पीड़िता साथ निकले थे घर से

पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक लड़की शुक्रवार शाम उस युवक के साथ घर से निकली थी. युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था. वह पीड़िता को अपने घर पर ले गया और पूरी रात उसके साथ रेप और दुर्व्यवहार किया और शनिवार की सुबह उसे घर से बाहर फेंक दिया. 

खुद को आग लगाकर कर ली सुसाइड

घरवालों ने कहा, “पीड़िता वापस अपने घर आ गई और अपमान के कारण पूरे दिन सिसकती रही. आखिरकार शनिवार दोपहर को उसने खुद को आग लगाकर सुसाइड कर ली. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.” पीड़िता के परिजनों ने आरोपी युवक और उसके दो साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

इससे पहले भी आया था नाबालिग से रेप का मामला

पिछले महीने मुर्शिदाबाद में एक शख्स पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेप करने का आरोप लगा था. नाबालिग लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पिता को गिरफ्तार किया था. आरोप में कहा गया कि वह शख्स कई महीनों से नाबालिग बेटी का रेप कर रहा था. पीड़िता गर्भवती हो गई थी.

इस बात का खुलासा तब हुआ था जब बेटी के बीमार पड़ने पर मां उसके इलाज के लिए डॉक्टर के पास गई. डॉक्टर ने बताया कि उसकी बेटी गर्भवती है, जिसके बाद पीड़िता ने आपबीती बताई थी.

ये भी पढ़ें: Silkyara Tunnel collapse: सुरंग के मलबे में फंसी अमेरिकी ड्रिलिंग मशीन, काटने के लिए मंगाया गया प्लाज्मा कटर, जानें ये क्या है?

RELATED ARTICLES

Most Popular