spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaMumbai Women Suitcase Dead Body Mystery Solved Live In Partner Murdered His...

Mumbai Women Suitcase Dead Body Mystery Solved Live In Partner Murdered His Girlfriend ANN


Mumbai Homicide Mystery solved: मुंबई के कुर्ला इलाके में मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर गत रव‍िवार (19 नवंबर) को एक महिला के शव से भरा सूटकेस मिलने से सनसनी फैल गई थी. सूचना म‍िलते ही सबसे पहले संदिग्ध बैग देखकर बम स्क्वॉयड को बुलाया गया था. बाद में सूटकेस को खोलने पर उसमें महिला का शव मिला था. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने अब इस हत्याकांड और सूटकेस मिस्ट्री की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में पुल‍िस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. 

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी राज तिलक रौशन ने बताया कि जब पूरे देश की निगाहें क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले पर टिकी थीं. उसी दिन यह सूटकेस बरामद हुआ था ज‍िसकी गुत्‍थी सुलझाने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम गठ‍ित की गईं थीं.

पुलिस की टीम ने मौके पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे और इंटेलीजेंस की मदद से आरोपी के बारे में पता लगाया. सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने 22 वर्षीय आरोपी अस्कर मनोज बरला को दबोच ल‍िया है जोक‍ि ओड‍िशा भागने की फिराक में था. 

हाउसकीपिंग का काम करती थी मह‍िला  

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया क‍ि वो और उसकी ल‍िव-इन पार्टनर प्रतिमा पवल कीसपट्टा प‍िछले दो साल से एक साथ थे और करीब 1 माह से धारावी इलाके में रह रहे थे. महिला हाउसकीपिंग का काम करती थी और इस नौकरी को उसने कुछ दिनों पहले ही छोड़ा था. आरोपी अस्कर मनोज बरला को महिला के चरित्र पर शक था और उसे लगता था कि जहां वह हाउसकीपिंग का काम कर रही थी, वहीं पर उसका नया प्रेमी भी काम कर रहा था. 

डेड बॉडी का सूटकेस ओड‍िशा ले जाने की फ‍िराक में था आरोप
  
आरोपी में अपनी लिव इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या की और वो महिला की डेड बॉडी को सूटकेस में डालकर ओड‍िशा ले जाने की कोश‍िश में था. वह उसे लेकर मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर भी पहुंचा था, लेकिन स्टेशन पर मौजूद पुलिस बंदोबस्त को देखकर वह डर गया था. उसने सूटकेस को ऑटो में रखकर एक मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट पर ही छोड़ दिया. 

आरोपी और मृतका दोनों क्रिश्‍चन कम्युनिटी से रखते हैं संबंध 

पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृत महिला दोनों क्रिश्‍चन कम्युनिटी के थे और चर्च में एक दूसरे से मिले थे. पुलिस ने आरोपी के ख‍िलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  

यह भी पढ़ें: Mumbai Homicide: मुंबई में फिर मिली सूटकेस में लाश, लड़की को मारा फिर बैग में डाल मेट्रो के पास फेंक गए बदमाश

RELATED ARTICLES

Most Popular