spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaMaharashtra Assembly Elections 2024 Asaduddin Owaisi angry over PM Modi's statement Ek...

Maharashtra Assembly Elections 2024 Asaduddin Owaisi angry over PM Modi’s statement Ek hain to Safe hain


Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने छत्रपति संभाजी नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी पर जमकर निशाना  साधा. 

उन्होंने पीएम मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ वाले बयान पर कहा कि अगर इंसाफ हैं तो भारत सेफ है. पिछले दिनों महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए धुले में एक रैली को संबोधित करते हुए  PM मोदी ने एक हैं तो सेफ हैं का नारा दिया था.

PM मोदी पर साधा निशाना 

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने संबोधन में कहा, “मजलिस बोल रही है कि हम अनेक हैं तो अखंड हैं. मोदी एक करना चाहते हैं. RSS एक करना चाहता है. मैं कहता हूं इंसाफ है तो इंडिया सेफ है. संविधान है तो सम्मान है. आंबेडकर जिंदा हैं तो गोडसे मुर्दा है. जितने छत्रपति शिवाजी महाराज को सच्चे दिल से मानने वाले हैं तो मोहब्बत है. पीएम मोदी महाराष्ट्र चुनाव में क्या कर रहे हैं, मराठा बनाम ओबीसी कर रहे हैं. ये एक की बात कर रहे हैं और हम अनेक की बात करते हैं. ये एक के नाम पर सबको लड़ाना चाहते हैं.”

PM मोदी ने अपने भाषण में कही थी ये बात

धुले में एक रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा था, “आजादी के समय कांग्रेस के समय बाबा साहेब अंबेडकर ने बहुत कोशिश की थी कि शोषितों-वंचितों को आरक्षण मिले. लेकिन नेहरू जी अड़े हुए थे कि किसी भी कीमत पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा बहुत मुश्किल से बाबा साहेब दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण का प्रावधान करा पाए. नेहरू जी के बाद इंदिरा जी आई, उन्होंने भी आरक्षण के खिलाफ ऐसा ही रवैया जारी रखा.”

उन्होंने आगे कहा था, “इंदिरा जी के बाद राजीव गांधी जी आए, उनकी भी सोच और अप्रोच अपने खानदान से अलग नहीं थी. ये लोग जानते थे कि अगर एससी, एसटी और ओबीसी समाज सशक्त हो गया, तो उनकी राजनीति की दुकान का शटर गिर जाएगा. राजीव गांधी के बाद अब इस परिवार की चौथी पीढ़ी के युवराज भी इसी खतरनाक भावना के साथ काम कर रहे हैं. कांग्रेस OBC और ST समाज को भी अलग अलग जातियों में बाटनें की कोशिश कर रही है. इसलिए मैं कहता हूं – एक हैं तो सेफ हैं.”



RELATED ARTICLES

Most Popular