spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiamaha kumbh 2025 prayagraj When will sadhvi harsha richharia get married

maha kumbh 2025 prayagraj When will sadhvi harsha richharia get married


Maha Kumbh 2025 Prayagraj: महाकुंभ के पहले 2 दिनों में 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. इसमें देश के साथ-साथ विदेशों से आये श्रद्धालु भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस महाकुंभ में पहुंचीं भोपाल की साध्वी हर्षा रिछारिया इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें सबसे सुंदर साध्वी कहा जा रहा है. इस बीच साध्वी हर्षा ने शादी करने को लेकर खुलासा किया है.

मॉडलिंग की दुनिया में काफी नाम कमाया

इंस्टाग्राम पर हर्षा रिछारिया के लाखों के फॉलोअर्स हैं. हालांकि वो खुद को साध्वी नहीं कहती हैं. इससे पहले उन्होंने मॉडलिंग और एंकरिंग की दुनिया में काफी नाम कमाया है. टाइम्स नाउ टीवी चैनल से बात करते हुए हर्षा रिछारिया ने कहा कि फिलहाल वह शादी के बारे में नहीं सोच रही हैं. हर्षा रिछारिया के मुताबिक वह साध्वी बनकर लगातार सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रही हैं.

कब शादी करेंगी साध्वी हर्षा रिछारिया?

उन्होंने कहा, “साध्वी का जो सही मायने में मतलब होता है वो कि एक इंसान जो कभी शादी नहीं करेगा. मैंने अभी तक शादी करने का नहीं सोचा है. ऐसा भी नहीं है कि मैं कभी भी शादी नहीं करूंगी. मैं इस समय अपने काम को छोड़कर गुरुदेव की शरण में साधना कर रही हूं. फिलहाल मुझे भक्ति में मजा रहा है… सुकून मिल रहा है.”

युवाओं को लेकर क्या बोलीं हर्षा रिछारिया

हर्षा रिछारिया ने यह भी बताया कि उन्होंने कैसे साध्वी का रूप धारण कर लिया. उन्होंने कहा, “मैंने जब आज के युवाओं को देखा तो मेरे अंदर सनातन के प्रति समर्पण का भाव जगा. ये युवा नेशे में रहती है, लेट नाइट पार्टी करती है, नशे की वह से सड़क दुर्घटनाएं होती है. हम दूसरे धर्म और दूसरे चीजों का इतना कॉपी करने लगे कि हम अपने धर्म के बारे में, अपनी संस्कृति के बारे में जानना हीं चाहते. मेरी कोशिश है कि मैं ज्यादा से ज्यादा युवाओं को धर्म और संस्कृति से जोड़ पाऊं.”

ये भी पढ़ें : भारत के ‘त्रिदेव’ से समंदर में खौफ खाएंगे दुश्मन, पीएम ने देश को समर्पित किए INS सूरत, नीलगिरी और वाघशीर

RELATED ARTICLES

Most Popular