spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaLok Sabha Election 2024 WB CM Mamata Banerjee Take A Jibe At...

Lok Sabha Election 2024 WB CM Mamata Banerjee Take A Jibe At PM Modi Statement On The Opposition Alliance India Know


Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले के मद्देनजर उन पर कटाक्ष किया और कहा कि उनकी टिप्पणियां साबित करती हैं कि उन्हें ‘इंडिया’ शब्द कितना पसंद है.

पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस के साथ एक संक्षिप्त बैठक के बाद राजभवन से बाहर आते ही ममता बनर्जी मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रही थीं. उन्‍होंने विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र के बारे में कहा, “मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगी, क्योंकि उन्हें ‘इंडिया’ नाम पसंद है. ऐसा लगता है कि उन्होंने इसे देश के आम नागरिकों की तरह स्वीकार कर लिया है. 

इंडिया हमारी मातृभूमि है- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि पीएम मोदी इस नाम के बारे में जितना अधिक बात करेंगे, नाम के प्रति उनकी पसंद उतनी ही स्पष्ट होगी. ममता ने पीएम की टिप्पणियों का हवाला देते हुए सवाल किया कि जब भारतीय टीम खेलने जाती है तो क्या कोई उसे इंडियन मुजाहिदीन कहता है.

उन्होंने कहा, “यह टीम इंडिया है. देश का नाम इंडिया है. इंडिया हमारी मातृभूमि है. मैं फिर से कह रही हूं कि वे इस नाम पर जितना अधिक झूठ फैलाएंगे, नाम के प्रति उनकी पसंद उतनी ही स्पष्ट हो जाएगी.”

पीएम ने इंडिया नाम पर किया था कटाक्ष
इससे पहले, मंगलवार को प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर प्रहार किया और इसे “इंडिया” नाम का उपयोग करके देश के लोगों को गुमराह करने के उद्देश्य से की गई एक दिशाहीन पहल बताया और इंडियन मुजाहिदीन और ईस्ट इंडिया कंपनी का भी संदर्भ दिया.

पीएम मोदी ने ईस्ट इंडिया कंपनी और आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के नामों का हवाला देते हुए कहा था कि, “केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता.” जिसके बाद से विपक्षी दलों और बीजेपी नेताओं के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है. 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Survey: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर केजरीवाल की AAP करेगी चमत्कार? सर्वे में वोट प्रतिशत लगभग दोगुना, देखिए रिजल्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular