Sharad Pawar On Prakash Ambedkar: मराठी साहित्य के जाने माने कवि, लेखक, विचारक और साहित्यकार डॉक्टर यशवंत मनोहर ने बाबासाहेब आंबेडकर के पोते और वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ शामिल करने की वकालत एनसीपी प्रमुख शरद पवार से की है.
उन्होंने शनिवार (25 नवंबर) को एक कार्यक्रम के मौके पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से कहा, ”पवार साहब आप विपक्षी गठबंधन इंडिया का एक अहम हिस्सा है… मेरी आपसे विनंती है कि आप प्रकाश आंबेडकर को इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनाइए. प्रकाश आंबेडकर के जुड़ने से इंडिया गठबंधन मजबूत होगा. मौजूदा समय मे देश के सामने इंडिया गठबंधन के अलावा दूसरा कोई विकल्प मौजूद नहीं है. बहुजन अगर एक साथ आएंगे तो देश का फायदा होगा.”
शरद पवार ने दिया ये जवाब
इस आग्रह पर शरद पवार ने कहा, ”यशवंत राव चव्हाण साहब के विचारों और यशवंत मनोहर के विचारों में कोई अंतर नहीं है. मनोहर का कहना है कि जो लोग मनुवाद के खिलाफ हैं, उन्हें एकजुट हो जाना चाहिए… मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा.”
दरअसल, शनिवार (25 नवंबर) शाम 5 बजे दक्षिण मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री रहे यशवंत राव चव्हाण की 39वीं पुण्यतिथि के अवसर पर यशवंत राव चव्हाण राज्य स्तरीय पुरस्कार 2023 वितरण समारोह आयोजित किया गया. डॉ. यशवंत मनोहर को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शरद पवार, सुप्रिया सुले, डॉ. यशवंत मनोहर और डॉ. अनिल काकोडकर मौजूद रहे.
अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं डॉक्टर यशवंत मनोहर
साल 2021 में विदर्भ साहित्य संघ की समिति ने यशवंत मनोहर को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार ‘जीवनव्रती’ देने का फैसला किया था. उस समय यशवंत मनोहर ने पुरस्कार लेने से इनकार करते हुए कहा था, “मैं अपने मूल्यों को कम करके इस पुरस्कार को स्वीकार नहीं कर सकता.” यशवंत मनोहर ने सरस्वती की जगह सावित्रीबाई फुले या भारत के संविधान की तस्वीर रखने की वकालत की थी.
यह भी पढ़ें- हिटलर वाले ट्वीट पर इजरायली दूतावास ने दी कड़ी प्रतिक्रिया तो संजय राउत बोले- वो तो मैंने डिलीट…