Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस केस में रोजाना नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में ABP न्यूज ने एक नई वीडियो फुटेज जारी की है. 9 अगस्त के दिन क्राइम सीन का वीडियो सामने आया है. जहां क्राइम सीन पर लोगों की भारी भीड़ दिख रही है. इसके अलावा क्राइम सीन पर पुलिस की मौजूदगी के साथ-साथ आरजी कर अस्पताल के कई अधिकारी भी नजर आ रहे हैं.
ABP न्यूज की ओर से जारी किए गए वीडियो में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और उनके निजी सचिव भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा इस वीडियो में एडवोकेट शांतनु डे और डॉ देबाशीष सोम भी दिख रहे हैं.
RG कर अस्पताल का टॉप मैनेजमेंट क्राइम सीन पर दिखा
दरअसल, हाल ही में ABP न्यूज की ओर से किए गए स्टिंग ऑपरेशन में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कारनामों का खुलासा किया था. वहीं, सोमवार (26 अगस्त) को जारी हुए वीडियो में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का सारा टॉप मैनेजमेंट क्राइम सीन पर नजर आया है.
हाल ही में एबीपी न्यूज चैनल ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा किया था कि ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के बाद क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ की गई थी. जिसमें पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के साथ एडवोकेट शांतनु डे भी नजर आ रहे हैं. इससे पुष्टि होती है क्राइम सीन में जरूर छेड़छाड़ की गई है.
CBI ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य और अन्य से पूछताछ की शुरू
वहीं, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भष्टाचार की जांच के सिलसिले में सोमवार (26 अगस्त) को संस्थान के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और पूर्व चिकित्सा अधीक्षक एवं उप प्राचार्य संजय वशिष्ठ से पूछताछ शुरू की. सीबीआई अधिकारियों ने रविवार को घोष के बेलियाघाटा आवास पर तलाशी ली थी. जिसके बाद सीबीआई अधिकारी सोमवार को सुबह फाइल और दस्तावेजों के साथ साल्ट लेक स्थित एजेंसी के दफ्तर पहुंचे.