Dhiraj Sahu Cash Seizure Case: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान 353 करोड़ से ज्यादा की नगदी बारामदगी के मामले में आखिरकार पार्टी ने पहली बार कदम उठाया है. एबीपी न्यूज के सूत्रों ने बताया है कि साहू से इस बारे में जवाब तलब किया गया है. उनसे पूछा गया है कि इतने रुपये कहां से आए? किसके हैं? क्यों रखे गए थे.
कांग्रेस का सांसद होने के नाते साहू से मिली राशि का स्पष्टीकरण मांगा गया है. सूत्रों ने बताया है कि फिलहाल उन्होंने इस मामले में अपना जवाब नहीं दिया है. उनके रिप्लाई का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद ही पार्टी कोई कदम उठा सकती है.
एक हफ्ते तक नोट गिनते रहे थे 280 लोग
धीरज साहू के झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के नौ ठिकाना पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी की थी जहां से कई अलमारी में भरे नोटों के बंडल बरामद किए गए थे. 280 लोगों की टीम नोट गिनने वाली मशीन के जरिए एक हफ्ते तक काउंटिंग करती रही. इसके बाद 353 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बरामद होने की पुष्टि हुई. इसे लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है.
साहू के दो बार लोकसभा चुनाव हार जाने के बावजूद उन्हें राज्यसभा भेजे जाने को लेकर पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत समय अन्य की खामोशी पर सवाल उठाए थे.
“धीरज साहू की राशि से पार्टी का कोई लेना देना नहीं”
कांग्रेस के महासचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय ने सोमवार (11 दिसंबर) कहा कि भारी राशि की रिकवरी से जो सियासी हालात बन रहे हैं, उसे देखते हुए साहू से इसका जवाब देने के लिए कहा है. वे कांग्रेस पार्टी से सासंद हैं, इसके तहत उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे सवालों के जवाब दें.
अविनाश पांडेय ने ये भी साफ किया कि इतनी भारी मात्रा में नगदी बराबर होने के मामले से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. इसके पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि धीरज साहू के घर से इतनी भारी राशि की बारामदगी का कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है. उनके पास इतने पैसे कहां से आए, इस बारे में वे ही बता सकते हैं और उन्हें इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
क्या है मामला
आपको बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी में 176 बैग रुपये मिले है. नोटों की गिनती के दौरान कई नोट गिनने वाली मशीनेंवजल चुकी हैं , लेकिन नोटों की गिनती पूरी नहीं हुई. दावा है कि उनके घर से बरामद राशि और बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें:I.N.D.I.A : ‘अखिलेश वखिलेश, कांग्रेस चालू पार्टी, धोखा दिया… और अब धीरज साहू, क्या लोकसभा चुनाव से पहले ही I.N.D.I.A का बिगड़ा खेल?