
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भी अपने लिए शीश महल बना सकते थे, लेकिन उन्होंने देशवासियों के लिए घर बनाने का सपना देखा. मोदी ने आरोप लगाया कि आप ने दिल्ली को “एटीएम” बना दिया और घोटालों से मिले काले धन का इस्तेमाल दूसरे राज्यों में अपनी राजनीति चमकाने के लिए किया. उन्होंने “आपदा” (AAP) को लेकर कहा कि हरियाणा के पानी में जहर होने की बात कहकर उन्होंने पूरे देश का अपमान किया है.

AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह देश में अब तक की सबसे घिनौनी राजनीति है. भाजपा पर आरोप लगाया कि वह दिल्लीवासियों को दी जाने वाली मुफ्त सेवाओं को खत्म करना चाहती है. अपनी आर्थिक नीतियों पर तंज कसते हुए कहा कि मैं बनिया का बेटा हूं, जादूगर हूं. चिंता मत करो. तुम्हें आम खाने हैं या गिनने हैं?

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि AAP सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने और 2020 के दंगों में शामिल थी. दावा किया कि उनकी सरकार ने यूपी में इन घुसपैठियों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाए. उन्होंने केजरीवाल पर तंज कसा कि क्या वह और उनके मंत्री दिल्ली की यमुना नदी में स्नान कर सकते हैं?

गृह मंत्री अमित शाह ने AAP सरकार को तीन G वाली सरकार बताया. उन्होंने कहा ये घोटालों वाली, घुसपैठियों को पनाह देने वाली,घपले करने वाली सरकार है. उन्होंने जनता से अपील की कि 5 फरवरी को कमल का बटन इतनी जोर से दबाएं कि केजरीवाल के शीश महल का शीशा टूट जाए. AAP को हटाने का मतलब दिल्ली में भ्रष्टाचार और कुशासन को खत्म करना है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वह वैगनआर में आए, खंभे पर चढ़े, गिरे और फिर शीश महल में चले गए. उन्होंने मोदी और केजरीवाल को एक जैसा बताया और कहा कि केजरीवाल मोदी से भी बड़े झूठे हैं.

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी कहते हैं कि नेहरू की वजह से काम नहीं कर पा रहे और केजरीवाल कहते हैं कि मोदी की वजह से काम नहीं कर पा रहे. उन्होंने मोदी और केजरीवाल दोनों को “कायर और भ्रष्ट” बताया. उन्होंने कहा कि मेरे पिता राजीव गांधी को लोग डांट सकते थे, लेकिन अब अगर मोदी को डांटो तो जेल भेज दिया जाता है.

AAP नेता आतिशी ने बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि भाजपा को वोट देने का मतलब स्कूल और अस्पताल बंद करना होगा. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को “विकास का मॉडल” बनाया, लेकिन भाजपा ने इसमें रुकावटें डालीं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार का मतलब दिल्लीवासियों को हर महीने 25,000 रुपये की बचत.

कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने IIT में क्या पढ़ा? उनका दावा है कि केजरीवाल ने नकल करके परीक्षा पास की होगी. उन्होंने कहा कि 10 सालों में केजरीवाल ने दिल्ली की व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है.

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के लोग मुफ्त बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल और महिलाओं की मुफ्त यात्रा के आधार पर वोट करेंगे. भाजपा रिश्वत देकर वोट मांग रही है, लेकिन दिल्ली के लोग समझदार हैं.
Published at : 04 Feb 2025 08:33 PM (IST)
इंडिया फोटो गैलरी
इंडिया वेब स्टोरीज

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.