The #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing MistakesThe #1 Bestseller Every Marketer Needs The Decagon Code of Marketing Mistakes
HomeIndiadaughter killed father with mother sister lover and two other men love...

daughter killed father with mother sister lover and two other men love affair in mahabubabad telangana ann


Daughter killed Father for Love affair: प्यार में पागल लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं. इसी वाक्य को चरितार्थ करते हुए तेलंगाना के महबूबाबाद जिले की एक युवती ने पागलपन की सारी हदें पार दी. महबूबाबाद जिले में एक बेटी ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है कि आखिर एक बेटी ने अपने ही पिता की हत्या क्यों कर दी.

इस मामले में सच्चाई सामने आई कि पिता बेटी के प्रेम संबंध में बाधा बन रहा था. इस बात से नाराज बेटी ने अपने पिता को पीट-पीटकर मार डाला. यह क्रूर वारदात तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के  मरीपेडा मंडल के जेंदला थांडा में मंगलवार (17 जून, 2025) को हुई.

बेटी ने मां, बहन, प्रेमी के साथ अन्य दो युवकों के साथ मिलकर रची साजिश

पुलिस के अनुसार, धरावत किशन (पीड़ित) ने अपनी छोटी बेटी पल्लवी को उसके प्रेमी भुक्या सुरेश से बात करते हुए देख लिया था, इसके बाद पिता ने अपनी बेटी को उससे बात करने के लिए मना किया था. इस बात से नाराज होकर पल्लवी ने अपनी मां काव्या, बहन रम्या, प्रेमी सुरेश और दो अन्य युवकों बोदा चंदू व देवेंद्र के साथ मिलकर साजिश रची.

आरोपियों ने पीड़ित व्यक्ति की बेरहमी से की थी पिटाई

पुलिस के मुताबिक, इस घटना में सभी आरोपियों ने पहले धरावत किशन को रस्सियों से बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. पिटाई के बाद जब वह गंभीर रूप से घायल हो गया तो उसे अस्पताल लेकर जाया गया. हालांकि, बेरहमी से हुई पिटाई से गंभीर रूप से घायल धरावत किशन ने अस्पताल जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई.

पीड़ित की मां ने पुलिस में दर्ज कराया था मामला

वहीं, पीड़ित धरावत किशन की मौत के बाद उसकी मां सनकी ने पुलिस में शिकायत कर दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. इस संबंध में मरीपेडा सीआई राजकुमार गौड़ ने कहा कि सभी पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच में पता चला है कि परिवार के सदस्य लंबे समय से किशन के रवैये से नाराज थे.

ऐसे मामलों में परिवाद को संवाद का रास्ता अपनाना चाहिए- मनोवैज्ञानिक डॉ. सुनीता रेड्डी

तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में घटी यह घटना समाज में लगातार बढ़ रहे पारिवारिक हिंसा के मामलों की ओर इशारा करती है. मनोवैज्ञानिक डॉ. सुनीता रेड्डी का कहना है कि “ऐसे मामलों में परिवारों को संवाद का रास्ता अपनाना चाहिए, हिंसा कभी समाधान नहीं हो सकती.”

वहीं, पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular