Bombay High Court: केंद्रीय कानून मंत्रालय ने गुरुवार (23 नवंबर 2023) को बॉम्बे हाईकोर्ट में सोमशेखर सुंदरसन की नियुक्ति की आधिकारिक सूचना जारी कर दी. सुंदरसन को दो साल के लिए जज बनाया गया है, बाद में उनको परमानेंट भी किया जा सकता है. उनके नाम को लेकर सरकार ने आपत्ति दर्ज कराई थी और कॉलेजियम से कहा था कि उनको किसी और नाम पर विचार करना चाहिए.
हालांकि कॉलेजियम ने दुबारा सुंदरसन के नाम को जज बनाने को लेकर अपनी सिफारिश भेजी. लगभग दो साल की रस्साकसी के बाद सरकार ने उनके नाम को मंजूरी दे दी. इससे पहले सरकार उनके वकील रहने के दौरान सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों के लिए उनका विरोध कर रही थी. सरकार की आपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था,’सभी नागरिकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है. इसके लिए यदि वह किसी संवैधानिक पद की योग्यता की शर्तों को पूरा करते हैं तो उनके इसके लिए नहीं रोका जा सकता है.’