Options
oi-Filmibeat Desk
सुष्मिता
सेन
बॉलीवुड
की
जानी-मानी
अभिनेत्री
हैं
और
आपको
बता
दें
कि
वह
अपने
निजी
जिंदगी
को
लेकर
हमेशा
से
ही
सुर्खियों
में
रही
है.
अगर
उनके
अफेयर
लाइफ
की
बात
करें
तो
आपको
बता
दें
कि
रोहमन
शॉल
के
साथ
में
दिसंबर
2021
में
उनका
ब्रेकअप
हो
गया
था.
एक्ट्रेस
को
कई
बार
परिवार
के
साथ
पर
छुट्टियां
मनाते
हुए
देखा
जाता
है.
यहां
तक
कि
आपको
बता
दें
कि
सुष्मिता
सेन
और
रोहमन
शॉल
ब्रेकअप
होने
के
बावजूद
भी
एक
दूसरे
के
साथ
मिलते
हैं
और
डिनर
डेट
पर
भी
जाते
हैं.
पिछले
साल
फैंस
को
तब
कंफ्यूजन
हुआ
जब
बिजनेसमैन
ललित
मोदी
ने
सुष्मिता
सेन
के
साथ
में
वेकेशन
की
तस्वीरों
को
शेयर
करते
हुए
कहा
कि
वह
पूर्व
मिस
यूनिवर्स
को
डेट
कर
रहे
हैं.
ललित
मोदी
के
साथ
छुट्टियां
मनाने
गई
सुष्मिता
सेन
जानकारी
के
लिए
आपको
बता
दें
कि
सुष्मिता
सेन
और
ललित
मोदी
जब
छुट्टियों
पर
गए
थे
तो
उससे
पहले
एक्ट्रेस
ने
अपने
बॉयफ्रेंड
रोहमन
शॉल
के
साथ
ब्रेकअप
किया
था
और
इसी
वजह
से
वह
सुर्खियों
में
भी
बनी
हुई
थी.
लेकिन
दोनों
को
एक
बार
फिर
से
साथ
में
देखा
गया
और
फिर
से
उन
दोनों
की
अफेयर
की
चर्चा
होने
लगी.
रोहमन
ने
मिर्ची
एक्सप्रेस
के
साथ
एक
इंटरव्यू
के
दौरान
इस
बात
का
खुलासा
किया
कि
वह
जो
भी
करती
हैं,
वह
बहुत
शानदार
होता
है.
जब
भी
मैं
उनके
आसपास
होता
हूं
तो
कुछ
ना
कुछ
सीखने
को
जरूर
मिलता
है.
अगर
आप
उनके
आसपास
मौजूद
होंगे
तो
आपको
इस
बात
का
एहसास
होगा.
रोहमन
शॉल
ने
सुष्मिता
सेन
के
साथ
मिलने
जुड़ने
पर
तोड़ी
चुप्पी
सुष्मिता
सेन
के
साथ
में
नजर
आने
पर
रोहमन
शॉल
ने
चुप्पी
तोड़ते
हुए
यह
कहा
कि
हम
दोनों
साथ
में
काफी
अच्छे
लगते
हैं.
हम
लोगों
के
लिए
बिल्कुल
नहीं
जीते
हैं
और
इसीलिए
यह
सब
हमारे
लिए
कोई
भी
मायने
नहीं
रखता
है.
आप
अपना
काम
करते
रहो
और
लोग
क्या
कहते
हैं
क्या
सुनते
हैं,
यह
सब
उन
सब
पर
ही
छोड़
देना
चाहिए.
आपको
हर
किसी
को
कोई
भी
जवाब
देने
की
कोई
भी
आवश्यकता
नहीं
है.
जो
भी
लोग
करते
हैं
आप
उन
सबका
रिएक्शन
नहीं
दे
पाएंगे.
एक्ट्रेस
का
विक्रम
भट्ट
के
साथ
भी
जुड़ा
था
नाम
अगर
हम
सुष्मिता
सेन
की
बात
करें
तो
आपको
बता
दें
कि
उनका
नाम
कई
सारे
सितारों
के
साथ
में
जोड़ा
जा
चुका
है.
लेकिन
फिर
भी
इसके
बावजूद
उन्होंने
आज
तक
अपना
कोई
भी
जीवन
साथी
नहीं
चुना.
एक्ट्रेस
रणदीप
हुड्डा
के
साथ
में
3
साल
रिलेशनशिप
पर
रही
और
बाद
में
उनका
ब्रेकअप
हो
गया.
एक्ट्रेस
का
नाम
बाद
में
मानव
मेनन
से
भी
जोड़ा
गया.
बाद
में
1996
में
आई
फिल्म
दस्तक
की
शूटिंग
के
वक्त
विक्रम
भट्ट
भी
एक्ट्रेस
के
करीब
आ
गए.
यहां
तक
कि
पाकिस्तान
के
मशहूर
क्रिकेटर
वसीम
अकरम
के
साथ
में
भी
एक्ट्रेस
का
नाम
जोड़ा
जा
चुका
है.
सुष्मिता
सेन
डायरेक्टर
मुदस्सर
अजीज
के
साथ
में
भी
रिलेशनशिप
में
रह
चुकी
है.
सुष्मिता
सेन
की
अफेयर
की
लिस्ट
है
लंबी
एक
वक्त
पर
खबरें
आई
थी
कि
सुष्मिता
सेन
बिजनेसमैन
संजय
नारंग
के
साथ
में
शादी
करना
चाह
रही
है.
यहां
तक
की
फिल्म
प्रड्यूसर
इम्तियाज
खत्री
के
साथ
में
भी
उनके
अफेयर
की
खबरें
सामने
आई
थी.
बता
दें
कि
सुष्मिता
सेन
के
मैनेजर
बंटी
सचदेव
जोकि
सेलिब्रिटी
के
एंडोर्समेंट
का
बहुत
ही
ज्यादा
ध्यान
रखते
हैं,
उनके
साथ
में
भी
एक्ट्रेस
के
अफेयर
के
चर्चे
बने
हुए
थे.
सुष्मिता
ने
दो
बेटियों
को
लिया
गोद
लेकिन
आपको
बता
दें
कि
47
साल
की
उम्र
में
सुष्मिता
सेन
की
मां
बनने
की
इच्छा
हुई
और
इसी
वजह
से
उन्होंने
दो
लड़कियों
को
गोद
ले
लिया.
1994
में
मिस
यूनिवर्स
का
उन्होंने
खिताब
जीता
और
उसके
कुछ
सालों
के
बाद
में
ही
2000
में
बड़ी
बेटी
रिनी
सेन
को
उन्होंने
गोद
लिया.
उस
समय
वह
सिर्फ
6
महीने
की
ही
थी.
यहां
तक
कि
उन्होंने
बाद
में
अपनी
दूसरी
बेटी
अलीसा
को
गोद
लिया
जो
कि
अब
13
साल
की
हो
चुकी
है.
English abstract
Bollywood actress Sushmita Sen who was Miss World was spotted with her ex-boyfriend Rohman Shawl.
Story first revealed: Wednesday, June 21, 2023, 18:02 [IST]