spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaBJP Ramesh Bidhuri Summoned By House Panel Over BSP MP Danish Ali...

BJP Ramesh Bidhuri Summoned By House Panel Over BSP MP Danish Ali Remark


Ramesh Bidhuri Remark: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी सितंबर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के खिलाफ संसद में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. चंद्रयान-3 की सफलता पर लोकसभा में चल रही बहस के दौरान रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. इस मामले पर खूब बवाल मचा था और अब लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को तलब किया है. 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिविलेज कमेटी ने बिधूड़ी को सात दिसंबर को तलब किया है. कमेटी की तरफ से दानिश अली को भी उसी दिन बुलाया गया है. बसपा सांसद को भी कमेटी के सामने पेश होकर मौखिक साक्ष्य देने हैं. कमेटी ने बिधूड़ी से कहा है कि वह बसपा सांसद के इस समिति के सामने पेश होने के बाद उसी दिन पेश हों. इससे पहले भी प्रिविलेज कमेटी ने बीजेपी सांसद बिधूड़ी को तलब किया था. मगर वह असर्मथता जताते हुए कमेटी के सामने पेश नहीं हुए थे. 

क्या है पूरा मामला? 

सितंबर के महीने में संसद के विशेष सत्र के दौरान चंद्रयान-3 मिशन की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां’ विषय पर लोकसभा में चर्चा चल रही थी. 21 सितंबर हो को हो रही चर्चा के दौरान बिधूड़ी ने दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. 

इसके बाद, खुद दानिश अली के अलावा कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, टीएमसी सांसद अपरूपा पोद्दार, डीएमके सांसद कनिमोई और विपक्ष के कई अन्य सदस्यों ने सदन के अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा. इसमें बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. इन सांसदों ने मामले को प्रिविलेज कमेटी के पास भेजने का भी आग्रह किया था. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सभी शिकायतों को प्रिविलेज कमेटी के पास भेज दिया था.

वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और रविन किशन ने भी लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी. इसमें दावा किया गया कि दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से सदन में चर्चा कर रहे बिधूड़ी भड़क गए. बीजेपी सांसदों ने भी मामले को प्रिविलेज कमेटी के पास भेजने का आग्रह किया था. 

यह भी पढ़ें: दानिश अली मुझे फोन करते तो मामला वहीं निपट जाता, रमेश बिधूड़ी बोले- ‘बयान परिस्थितियों पर निर्भर करता है’

RELATED ARTICLES

Most Popular