spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentB r ishara bold films director got popular and he worked with...

B r ishara bold films director got popular and he worked with stars like amitabh jaya chetan anand


bredcrumb

Features

oi-Filmibeat Desk

|
BR Ishara Bold Films

हर
एक
फ़िल्म
मेकर
अपने
हिसाब
से
चलता
है.
वह
अपनी
सोच
के
अनुसार
ही
कहानियां
चुनता
है
और
बनाता
भी
है.
लेकिन
इन
दिनों
बोल्ड
और
ओटीटी
पर
अश्लीलता
वाली
फिल्मों
को
लेकर
इन
दिनों
काफी
ज्यादा
बहस
छिड़ी
हुई
है.
1970
से
लेकर
1980
के
दशक
के
दौरान
निर्देशक
बीआर
इशारा
ने
अपनी
बोल्ड
फिल्मों
की
वजह
से
तहलका
मचा
दिया
था.
उन्होंने
एक
ऐसा
ट्रेंड
शुरू
किया
था
जिसमें
वह
कम
बजट
में
ही
बोल्ड
फिल्में
बना
रहे
थे.
उनकी
ऐसी
ही
बोल्ड
फिल्मों
में
सबसे
पहली
फिल्म
थी
‘चेतना’
जो
कि
काफी
सुपरहिट
गई
थी.
बता
दें
कि
यह
कहानी
एक
युवा
कॉल
गर्ल
की
थी.
जिसने
पूरे
देश
में
खलबली
मचा
दी
थी.
इस
फिल्म
में
रेहाना
सुल्ताना,
अनिल
धवन
और
शत्रुघ्न
सिन्हा
भी
नजर
आए.
बता
दें
कि
इशारा
हिमाचल
प्रदेश
अपने
घर
से
भागकर
मुंबई

गए
और
उन्होंने
फिल्मों
के
सेट
पर
चाय
पिलाने
वाले
लड़कों
के
रूप
में
काम
करना
शुरू
कर
दिया
था.

1964
में
बनाई
पहली
फ़िल्म

लेकिन
इस
बात
का
किसी
को
अंदाजा
नहीं
था
कि
सबको
फिल्म
सेट
पर
चाय
पिलाने
बाला
एक
लड़का
आगे
चलकर
बोल्ड
वाली
फिल्में
बनाकर
पूरी
इंडस्ट्री
में
खलबली
मचा
देगा.
इशारा
सेट
पर
धीरे-धीरे
लिखने
का
काम
करना
शुरू
कर
चुके
थे.
जिसके
बाद
में
1964
में
अजीत
को
लेकर
उन्होंने
पहली
फिल्म
बनाई
और
उसका
नाम
रखा
आवारा
बादल.
जिसके
बाद
में
संजीव
कपूर
और
पृथ्वीराज
कपूर
को
लेकर
उन्होंने
गुनाह
और
कानून
फिल्म
को
डायरेक्ट
किया.
लेकिन
इंडस्ट्री
में
खलबली
उनकी
फिल्म
चेतना
ने
ही
मचाई.
लेकिन
इसके
बाद
में
लगातार
उन्होंने
ऐसी
ही
बोल्ड
फिल्में
बनाना
शुरु
कर
दिया.

अमिताभ-जया
संग
किया
काम

इशारा
ने
अपनी
फिल्मों
में
रिश्तो
के
साथ-साथ
सामाजिक
वर्जन
आओ
और
मानवीय
भावनाओं
की
जटिलता
को
दर्शाया.
साथ
ही
उन्होंने
अमिताभ
बच्चन
और
जया
भादुरी
के
साथ
में
एक
नजर
फिल्म
रिलीज
की
जो
कि
1972
में
आई
थी.
इस
फिल्म
में
एक
युवा
कवि
कोठी
पर
बैठी
वेश्यावृत्ति
को
मजबूर
युवती
से
शादी
करने
के
लिए
तत्पर
होता
है.1974
में
रिलीज
हुई
फिल्म
प्रेम
शास्त्र
में
रिश्तो
में
वर्जित
संबंधों
की
कहानी
दर्शाई
गई
थी
और
इसमें
देवानंद
के
साथ-साथ
जीनत
अमान
भी
नजर
आए
थे.

बोल्ड
फिल्मों
पर
काम
करते
थे
इशारा

जिसके
बाद
में
इशारा
की
1975
में
कागज
की
नाव
फिल्म
रिलीज
हुई
थी
जो
कि
अमीर
आदमी
की
अय्याशी
की
कहानी
पर
निर्भर
थी.
इस
फिल्म
में
समाज
के
ठुकराए
हुए
एक
ऐसी
औरत
की
कहानी
दर्शाई
गई
थी,
जो
की
बदनामी
से
बचने
के
लिए
हत्याएं
कर
दिया
करती
थी.
इसी
के
साथ-साथ
इशारा
नहीं
जरूरत
और
नई
दुनिया
नए
लोग
जैसी
कई
सारी
फिल्मों
पर
काम
किया.
इशारा
की
फिल्में
ज्यादातर
बोल्ड
और
साहसिक
विषयों
पर
ही
होती
थी
तो
इसी
वजह
से
काफी
विवादों
में
भी
बनी
रहती
थी.
उनकी
फिल्में
समाज
की
सच्चाई
दिखाने
वाली
कहानियों
में
से
एक
थी.
जिसके
बाद
में
इशारा
की
फिल्मों
ने
बॉलीवुड
सिनेमा
पर
काफी
गहरा
प्रभाव
छोड़ा
और
कई
सारे
लोग
यह
भी
मानते
हैं
कि
वह
समय
से
पहले
डायरेक्टर
थे.

अधिकतर
सभी
पॉपुलर
सितारों
संग
किया
काम

इशारा
की
कहानियां
बेहद
ही
दिलचस्प
हुआ
करती
थी
और
इतना
ही
नहीं
कई
सारे
लोग
तो
यह
भी
मानते
थे
कि
वह
बी
ग्रेड
फिल्में
बनाते
हैं.
लेकिन
इसके
बावजूद
भी
कई
सारे
जबरदस्त
और
दिग्गज
कलाकारों
ने
भी
उनके
साथ
काम
किया.
जिनमें
राकेश
खन्ना,
संजीव
कपूर,
राज
बब्बर,
जया
बच्चन,
अरुणा
ईरानी
और
राज
किरण
जैसी
मशहूर
हस्तियां
शुमार
थी.
उसे
वक्त
उन्होंने
अपनी
फिल्मों
में
कई
सारे
नए
चेहरों
को
फेमस
कर
दिया.
जिन्हें
आगे
चलकर
बड़ा
स्टार
बनने
का
मौका
मिला.
इस
लिस्ट
में
भी
अमिताभ
बच्चन,
रीना
रॉय
और
शत्रुघ्न
सिन्हा
जैसे
कलाकार
शामिल
थे.
यहां
तक
कि
उन्होंने
क्रिकेटर
सलीम
दुर्रानी
को
भी
फिल्मों
में
काम
करने
का
मौका
दिया
और
उनके
साथ
में
परवीन
बाबी
को
भी
फिल्मों
में
डेब्यू
करवा
दिया
था.

English summary

B r ishara bold films director got popular and he worked with stars like amitabh jaya chetan anand.

Story first published: Thursday, July 27, 2023, 15:32 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular