Box Office
oi-Neeti Sudha

Zara
Hatke
Zara
Bachke
Box
Office:
एक
तरफ
जहां
प्रभास
और
कृति
सनोन
की
फिल्म
आदिपुरुष
बॉक्स
ऑफिस
पर
5
दिनों
में
ही
औंधे
मुंह
गिर
चुकी
है,
वहीं
इसका
सबसे
बड़ा
फायदा
मिला
है
विक्की
कौशल
और
सारा
अली
खान
की
फिल्म
‘जरा
हटके
जरा
बचके’
को।
लक्ष्मण
उतेकर
के
निर्देशन
में
बनी
ये
फिल्म
बॉक्स
ऑफिस
पर
हिट
हो
चुकी
है।
खास
बात
है
कि
फिल्म
फैमिली
ऑडियंस
द्वारा
काफी
पसंद
की
जा
रही
है,
जिसका
नतीजा
इसके
कलेक्शंस
पर
देखा
जा
सकता
है।
19
दिनों
में
फिल्म
ने
70.38
करोड़
का
कलेक्शन
कर
लिया
है।
जरा
हटके
जरा
बचके
ने
वरुण
धवन
की
भेड़िया
को
कमाई
के
मामले
में
पीछे
छोड़
दिया
है।
Adipurush
Box
Office
Day
5
Assortment:
पांच
दिनों
में
ही
आदिपुरुष
का
हाल
बेहाल
जरा
हटके
जरा
बचके
लाइफटाइम
कलेक्शन
अपने
तीसरे
वीकेंड
पर
5.31
करोड़
का
बिजनेस
करने
के
बाद,
मंगलवार
को,
यानि
की
19वें
दिन
पर
फिल्म
99
लाख
रूपए
की
कमाई
की
है।
ट्रेड
पंडितों
की
मानें
तो
फिल्म
का
लाइफटाइम
कलेक्शन
78-80
करोड़
के
बीच
जा
सकता
है।
वर्ल्डवाइड
बॉक्स
ऑफिस
पर
फिल्म
100
करोड़
के
पास
तक
पहुंच
चुकी
है।
आदिपुरुष
के
विवादों
का
मिला
फायदा
16
जून
को
आदिपुरुष
की
रिलीज
के
बाद,
माना
जा
रहा
था
कि
जरा
हटके
जरा
बचके
की
कमाई
पर
रोक
लग
जाएगा।
लेकिन
आदिपुरुष
अपने
कमजोर
कंटेंट
और
विवादों
की
वजह
से
बॉक्स
ऑफिस
पर
टिक
ही
नहीं
पाई।
जरा
हटके
जरा
बचके
को
आदिपुरुष
के
निगेटिव
रिव्यू
का
भी
फायदा
मिला
है।
वहीं,
ट्रेड
पंडितों
ने
‘जरा
हटके
जरा
बचके’
से
40
करोड़
तक
की
उम्मीद
जताई
है।
लेकिन
फिल्म
उम्मीद
से
डबल
जा
चुकी
है।
English abstract
As Adipurush flops, Vicky Kaushal and Sara Ali Khan’s Zara hatke zara Bachke gains momentum at the box office again.
Story first printed: Wednesday, June 21, 2023, 12:27 [IST]

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.