spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentAnuradha Patel played Rekha friend role in the film utsav and got...

Anuradha Patel played Rekha friend role in the film utsav and got popularity. Anuradha Patel now living this life


bredcrumb

Features

oi-Filmibeat Desk

|
Anuradha Patel

बॉलीवुड
के
दिग्गज
अभिनेताओं
में
शुमार
अशोक
कुमार
को
हर
कोई
जानता
है.
अशोक
कुमार
बॉलीवुड
के
एक
जाने-माने
सितारे
रह
चुके
हैं
और
आपको
बता
दें
कि
अशोक
कुमार
की
नातिन
अनुराधा
पटेल
भी
80
से
90
के
दशक
के
बॉलीवुड
की
सबसे
बेहतरीन
अभिनेत्रियों
में
शुमार
रही
हैं.

अनुराधा
ने
बॉलीवुड
में
कुछ
सिलेक्टेड
फिल्मों
में
काम
किया.
जिसकी
वजह
से
वह
काफी
ज्यादा
सुर्खियों
में
भी

गई
थी.
बता
दें
कि
उन्होंने
अपने
करियर
की
शुरुआत
साल
1983
में
आई
फिल्म
लव
इन
गोवा
से
की
थी.
जिसके
बाद
में
कई
अन्य
फिल्मों
में
भी
वह
नजर

चुकी
थी.
इतना
ही
नहीं
अनुराधा
को
बॉलीवुड
में
रेखा
के
साथ
वाली
फिल्म
उत्सव
से
ही
पॉपुलैरिटी
मिली.
जिसमें
उन्हें
रेखा
के
दोस्त
की
भूमिका
निभाते
हुए
देखा
गया
था.

Anuradha Patel

फ़िल्म
में
निभाया
रेखा
की
दोस्त
का
किरदार

कुछ
मीडिया
खबरों
की
मानें
तो
फिल्म
उत्सव
का
एक
गाना
‘मन
क्यों
बहका
रे
बहका’
काफी
ज्यादा
सुर्खियों
में

चुका
था.
इस
गाने
को
रेखा
और
अनुराधा
पर
ही
फिल्माया
गया
और
इसी
वजह
से
अनुराधा
भी
काफी
ज्यादा
पॉपुलर
हो
गई.
बता
दें
कि
यह
फिल्म
रेखा
के
करियर
की
सबसे
बोल्ड
फिल्म
मानी
जाती
है.

Anuradha Patel

फिल्म
उत्सव
के
बाद
में
अनुराधा
कई
सारी
और
फिल्मों
में
नजर
आई.
जिनमें
रुखसत
और
सदा
सुहागन
जैसी
फिल्में
शामिल
थी.
इतना
ही
नहीं
अनुराधा
की
एक
और
फिल्म
जिसका
नाम
इजाजत
था
वह
भी
काफी
चर्चा
में

गई
थी.
इस
फिल्म
में
एक
गाना
था
‘मेरा
कुछ
सामान
तुम्हारे
पास
पड़ा
है’
जो
कि
आज
भी
लोगों
के
दिलों
में
बसा
हुआ
है.

शादी
के
बाद
इंडस्ट्री
को
कहा
अलविदा

अनुराधा
पटेल
ने
पॉपुलर
एक्टर
कमलजीत
सिंह
से
शादी
रचा
ली
थी
और
आपको
बता
दें
कि
शादी
करते
ही
उन्होंने
फिल्मों
से
दूरी
बना
ली
थी.
इसके
बाद
में
अब
उन्होंने
अपना
पूरा
वक्त
अपने
परिवार
को
दिया
और
अपनी
जिम्मेदारियां
भी
संभाली.
लेकिन
अब
अनुराधा
मुंबई
में
पर्सनालिटी
डेवलपमेंट
और
ग्रूमिंग
इंस्टिट्यूट
चलाती
है
और
खूब
नाम
भी
कमा
रही
है.

English summary

Anuradha Patel played Rekha friend role in the film utsav and got popularity. Anuradha Patel now living this life

Story first published: Thursday, July 27, 2023, 15:19 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular