News
oi-Neeti Sudha
By Filmibeat Desk
|

Ameesha
Patel:
‘गदर
2’
ट्रेलर
लॉन्च
के
दौरान
अमीषा
पटेल
ने
आखिरकार
फिल्म
के
डायेक्टर
अनिल
शर्मा
के
साथ
चल
रही
अपनी
खटपट
की
अफवाहों
पर
बात
की।
कुछ
हफ्ते
पहले,
अमीषा
ने
अनिल
शर्मा
प्रोडक्शंस
पर
शूटिंग
के
दौरान
भेदभाव
करने
और
क्रू
को
सही
सुविधा
नहीं
देने
का
आरोप
लगाया
था।
अमीषा
के
आरोपों
पर
डायरेक्टर
ने
कोई
ज्यादा
प्रतिक्रिया
नहीं
दी
थी।
लेकिन
अब
अमीषा
ने
खुद
लॉन्च
के
दौरान
सभी
अफवाहों
पर
विराम
लगा
दिया
और
बोलीं
कि
उनके
और
अनिल
शर्मा
के
बीच
पिता-
बेटी
जैसा
रिश्ता
है,
इसी
वो
लड़ते
रहते
हैं
लेकिन
फिर
साथ
भी
आ
जाते
हैं।
ये
मुझे
नाराज
करते
हैं
और
मैं
इनसे
लड़ाई
करती
हूं
अनिल
शर्मा
के
बारे
में
बात
करते
हुए
अमीषा
ने
कहा,
“वह
एक
परफेक्शनिस्ट
हैं।
हमारा
रिश्ता
बाप-बेटी
का
है।
हम
बहुत
लड़ते
हैं।
ये
मुझे
नाराज़
करते
रहते
हैं
और
मैं
इनसे
लड़ाई
करती
रहती
हूं।
मैं
उन्हें
इंस्टाग्राम
और
व्हाट्सएप
पर
ब्लॉक
भी
कर
देती
हूं।
लेकिन
फिर
मैंने
उसे
दोबारा
अनब्लॉक
कर
दिया।
ये
हमारा
रिश्ता
है।”
कैटरीना
कैफ
की
वजह
से
जरीन
को
नहीं
मिली
फिल्में!
सालों
बाद
छलका
दर्द,
बोलीं-
इंडस्ट्री
ने
मुझे..
अनिल
जी
के
काम
पर
बहुत
भरोसा
है
अनिल
शर्मा
ने
एक्ट्रेस
की
तारीफ
करते
हुए
कहा,
“आज
भी
अमीषा
उतनी
ही
खूबसूरत
है,
जितनी
22
साल
पहले
थी।”
वहीं,
अमीषा
के
गदर
2
पर
अपना
भरोसा
जताते
हुए
कहा,
“मुझे
अनिल
जी
के
काम
पर
बहुत
भरोसा
है।
इतनी
खूबसूरत
कहानी
न
तो
पहले
कभी
लिखी
गई
है
और
न
ही
कभी
आगे
लिखी
जाएगी।”
अमीषा
ने
यह
भी
याद
किया
कि
कैसे
इंडस्ट्री
के
लोग
गदर
के
खिलाफ
थे
और
2001
में
रिलीज
होने
से
पहले
फिल्म
को
‘गटर’
कहा
था।
एक्ट्रेस
ने
कहा-
मुझे
उम्मीद
है
कि
गदर
2
की
पहली
फिल्म
जैसे
गदर
मचाएगी।
English summary
Ameesha Patel reveals she keeps blocking Gadar 2 director Anil Sharma on WhatsApp and Instagram. Says, ‘We share father-daughter relationship’.
Story first published: Thursday, July 27, 2023, 14:05 [IST]