Badruddin Ajmal On Sanatan Dharma: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने सनातन धर्म को लेकर डीएमके नेताओं के बयानों की निंदा की है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कोई किसी के धर्म के बारे में कुछ कहे, यह बहुत बात है. अजमल ने कहा है कि हर व्यक्ति को दूसरों के धर्म का सम्मान करना चाहिए.
सनातन धर्म पर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर अजमल से प्रतिक्रिया मांगी गई थी, जिस पर उन्होंने अपनी राय जाहिर की. उदयनिधि स्टालिन ने पिछले दिनों सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से करते हुए कहा था कि इसका उन्मूलन (जख से खत्म) किया जाना चाहिए. टिप्पणी पर विवाद गहराने के बाद भी स्टालिन अपने बयान पर कायम हैं.
डीएमके नेताओं के बयानों पर बदरुद्दीन अजमल का रिएक्शन
मीडिया से बात करते हुए एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कहा, ”…देखो बहुत बुरी बात है, कोई भी किसी भी धर्म के ऊपर चाहे कोई भी करे, चाहे बदरुद्दीन करे, बुरा है, गलत बात है, हर एक को दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए, इज्जत करना चाहिए और हम लोग इस किस्म के बयान को नहीं मानते हैं, हम इसको बुरा मानते हैं और इसको नकारते हैं.”
VIDEO | “It is unsuitable to touch upon any faith. One ought to respect the faith of others. We condemn this kind of assertion,” says All India United Democratic Entrance (AIUDF) chief @BadruddinAjmal on Tamil Nadu minister Udhayanidhi Stalin’s remarks on ‘Sanatan Dharma’. pic.twitter.com/UhhZAGElQq
— Press Belief of India (@PTI_News) September 12, 2023