spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaAfter Kolkata seven new cases of rape came to light in West...

After Kolkata seven new cases of rape came to light in West Bengal BJP leader Suvendu Adhikari asked for CM Mamata Banerjee resignation


West Bengal: कोलकाता रेप मर्डर केस पर घिरीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पश्चिम बंगाल में अन्य जगहों पर भी बलात्कार के मामले सामने आए हैं जिसका दावा पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने किया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल में सात जगहों पर रेप की घटनाएं घटी हैं. बंगाल की स्थिति पर राज्य सरकार को घेरते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ”रविवार (01 सितंबर) तक महज दो दिनों में सात जगह बलात्कार के मामले सामने आए हैं. इसमें तृणमूल कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं. कूचबिहार में एक TMC पंचायत सदस्य के पति को गिरफ्तार किया गया है. मध्यमग्राम में भी एक TMC पंचायत सदस्य की गिरफ्तारी हुई है.”

ममता बनर्जी पर साधा निशाना

सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘इन घटनाओं की सूत्रधार ममता बनर्जी हैं और उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’ बताया गया कि ये घटनाएं कूचबिहार, मध्यमग्राम, हावड़ा और इलमबाजार समेत अन्य जगहों पर भी हुई हैं. 

‘ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए’

सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ‘हमें सिर्फ न्याय चाहिए. बंगाल में जितने भी ऐसे रेप के मामले आ रहे हैं इसकी जड़ में ममता बनर्जी हैं. वह असली जिम्मेदार हैं. ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए. भारत सरकार को बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. राष्ट्रपति शासन लगाया जाना ही अब बंगाल की जमीनी हकीकत है और ममता बनर्जी को भी इसे स्वीकार करना होगा. 

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के नेता भी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं. कोलकाता रेप मामले की जांच सीबीआई (CBI) कर रही है.

ये भी पढ़ें: ‘अदालतों में लंबित मामले सबसे बड़ी चुनौती’, राष्ट्रपति मुर्मू ने CJI चंद्रचूड़ को सौंपा SC का नया ध्वज और प्रतीक चिन्ह

RELATED ARTICLES

Most Popular