News oi-Kushmita Rana |
Published: Wednesday, July 26, 2023, 16:44 [IST]
अमेरिकी
रिटायर्ड
पेशेवर
पहलवान
टेरी
जीन
बोलिया
जिन्हें
उनके
रिंग
नाम
हल्क
होगन
से
बेहतर
जाना
जाता
है।
उन्हें
अब
तर
के
सर्वश्रेष्ठ
पेशेवर
पहलवानों
में
से
एक
माना
जाता
है।
उन्होंने
हाल
ही
में
घोषणा
की
कि
वह
तीसरी
बार
शादी
के
बंधन
में
बंधने
के
लिए
पूरी
तरह
तैयार
हैं।
WWE
हॉल
ऑफ
फेम
हल्क
होगन
आने
वाले
महीनों
में
अपनी
गर्लफ्रेंड
स्काई
डेली
से
शादी
करने
के
लिए
तैयार
हैं।
हल्क
ने
2021
में
अपनी
दूसरी
पत्नी
जेनिफर
मैकडैनियल
से
तलाक
लेने
के
बाद
स्काई
को
डेट
करना
शुरू
किया।
अब
एक
साल
से
अधिक
समय
तक
स्काई
को
डेट
करने
के
बाद,
हल्क
ने
पिछले
वीकेंड
स्काई
के
सबसे
करीबी
दोस्त
की
शादी
के
दौरान
उसे
प्रपोज
करने
के
लिए
अपने
घुटनों
पर
बैठ
गए।
रविवार
यानी
23
जुलाई,
2023
को
अभिनेता,
कोरिन
नेमेक
और
उनकी
पत्नी,
सबरीना
नोवा
की
शादी
के
जश्न
के
दौरान,
हल्क
ने
खुलासा
किया
कि
उन्होंने
अपने
जन्मदिन
पर
सिर्फ
तीन
दिन
पहले
स्काई
से
शादी
के
लिए
हाथ
मांगा
था।
उन्होंने
कहा:
कुश्ती
के
दिग्गज
हल्क
होगन
ने
टीएमजेड
स्पोर्ट्स
को
बताया
कि
उन्होंने
पिछले
हफ्ते
टाम्पा,
फ्लोरिडा
के
एक
रेस्तरां
में
स्काई
डेली
को
प्रपोज
किया
था।
स्काई
डेली
WWE
के
दिग्गज
हल्क
होगन
से
लगभग
25
साल
छोटे
हैं,
जो
69
वर्ष
के
हैं।
स्काई
के
अपनी
पिछली
शादी
से
तीन
बच्चे
हैं।
टीएमजेड
की
एक
रिपोर्ट
के
अनुसार,
हल्क
ने
बताया
कि
वह
स्काई
के
तीनों
बच्चों
से
प्यार
करते
हैं
और
उनके
साथ
उनका
पहले
से
ही
अच्छा
रिश्ता
है।
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
स्काई
एक
योगा
टीचर
हैं
और
पिछले
साल
से
हल्क
होगन
के
साथ
जुड़े
हुए
हैं।
इस
जोड़े
को
पहली
बार
26
फरवरी,
2022
को
अमेरिकी
गायक,
ब्रेट
माइकल
के
संगीत
कार्यक्रम
के
दौरान
मंच
के
पीछे
एक
साथ
देखा
गया
था।
इसके
अगले
दिन,
हल्क
ने
स्काई
को
प्रसिद्ध
गायक
से
परिचित
कराते
हुए
अपना
एक
वीडियो
अपलोड
किया।
इस
मुलाकात
से
पहले,
कई
लोगों
का
मानना
था
कि
हल्क
और
उनकी
दूसरी
पत्नी,
जेनिफर
मैकडैनियल,
2010
से
अभी
भी
शादीशुदा
थे,
जिससे
उनके
अलग
होने
की
अफवाहें
फैल
गईं।
हालाँकि,
हल्क
ने
ट्विटर
पर
पुष्टि
की
कि
स्काई
उसकी
प्रेमिका
है
और
उसने
वास्तव
में
2021
में
तलाक
ले
लिया
है।
फिल्मी
इंडस्ट्री
में
शोक
की
लहर…
नहीं
रहा
ये
बड़ा
सुपरस्टार!
खबर
सुनकर
हर
कोई
सदमे
में
Gigi
Hadid
Bold-
गांजा
वाली
सुपरमॉडल
की
बोल्ड
तस्वीरें
वायरल,
इस
जगह
पर
बने
टैटू
पर
फिदा
हैं
फैंस!
मारिजुआना
और
पूरे
सामान
के
साथ
पकड़ी
गई
28
साल
की
सुपरस्टार,
पुलिस
ने
इस
हालत
में
किया
गिरफ्तार
दो
साल
पहले
ही
इस
सुपरस्टार
ने
रचाई
थी
ग्रैंड
वेडिंग,
अब
भर
गया
पति
से
मन
और
ले
रही
है
तलाक
इस
सुपरहिट
फिल्म
की
शूटिंग
के
दौरान
होने
वाली
थी
मशहूर
स्टार
की
मौत,
सिर्फ
पैंट
पहने
हुए…
Hollywood
Actors
Strike-
प्रियंका
चोपड़ा
भी
पहुंची
हड़ताल
पर,
लेखकों
और
एक्टर्स
को
खुलेआम
दिया
समर्थन!
Hollywood
Actors
Strike-
हॉलीवुड
इंडस्ट्री
में
लग
जाएगा
ताला?
लेखकों
के
बाद
हड़ताल
पर
जाएंगे
एक्टर्स!
प्रेग्नेंट
होकर
आउट
ऑफ
कंट्रोल
हुई
दुनिया
की
ये
टॉप
एक्ट्रेस,
नेकेड
होकर
दिखाया
पूरा
का
पूरा
बढ़ा
हुआ
बदन
इस
फ़िल्म
में
11
मिनट
तक
चला
सबसे
लम्बा
रेप
सीन,
दरिंदगी
की
सारी
हदें
कर
दी
थी
पार
मशहूर
स्टार
ने
2
साल
के
बेटे
के
बर्थडे
पर
उड़ा
दी
इतनी
मोटी
रकम,
30
हजार
डॉलर
की
पार्टी
का
इनसाइड
वीडियो
‘आदिपुरुष’
बॉक्स-ऑफिस
पर
फ्लॉप,
इस
फिल्म
ने
जमाई
सिनेमाघरों
में
धाक,
कर
ली
500
मिलियन
डॉलर
की
कमाई
पिता
का
मर्डर.
रिश्तेदारों
ने
बना
दिया
नौकरानी.
8
शादियां
राचकर
भी
रही
अकेली,
गैंगस्टर
BF
का
बेटी
ने
किया
कत्ल
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज
Allow Notifications
You have already subscribed English summary
WWE Icon Hulk Hogan Third Engagement At 69 To A Yoga Teacher Sky Daily Aged 44 Breaks Internet.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 16:44 [IST]