Sushil Kumar Surrender: जूनियर पहलवान की हत्या मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण कर दिया है. उन पर जूनियर एथलीट सागर धनखड़ की हत्या और हत्या के प्रयास के साथ-साथ दंगा और आपराधिक साजिश रचने का आरोप है.
दिल्ली पुलिस ने धनखड़ हत्याकांड में अदालत में 170 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें सुशील कुमार को मुख्य आरोपी बनाया था. सुशील कुमार जमानत पर बाहर थे. इस दौरान उन्होंने घुटनों का ऑपरेशन भी कराया था.
2021 में हुई थी पहलवान सागर की हत्या
आरोप है कि सुशील कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर संपत्ति विवाद के चलते 4 मई 2021 की रात दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में 23 साल के पहलवान सागर धनखड़, उसके दोस्त सोनू और तीन अन्य लोगों पर हमला किया था. बाद में सागर धनखड़ की मौत हो गई थी.

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.