spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaWomen Reservation Bill Samajwadi MP Ramgopal Yadav Share Lalu Prasad Yadav Story

Women Reservation Bill Samajwadi MP Ramgopal Yadav Share Lalu Prasad Yadav Story


Ramgopal Yadav On Women Reservation Bill: राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने गुरुवार (21 सितंबर) को महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. यह किस्सा सुनने के बाद राज्यसभा में मौजूद सभी सदस्य और सभापति जगदीप धनखड़ ठहाके मार-मार कर हंसने लगे. 

उन्होंने कहा कि संसद में जो बहस शुरू हुई उसका अंत उतना अच्छा नहीं हुआ. सपा नेता बताया, “एक बार राज्यसभा में शपथ हो रही थी और लालू यादव मेरी बगल में बैठे थे. तभी उनकी पार्टी का एक नेता शपथ लेना आया तो मैंने उनसे (लालू यादव) कहा कि यह तो कल प्लास्टर बांधे हुए था. उसने मुझे बताया कि हम लालू जी की जमानत के लिए झारखंड गए थे, तभी वहां पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और आज यह सही चल रहा है.”

इस पर लालू यादव ने मुझसे कहा कि वह राज्यसभा में आने के लिए ही ऐसा कर रहा था. इस पर मैंने कहा कि आपने उसको टिकट क्यों दिया तो उन्होंने बताया कि इसकी जाति का कोई बड़ा आदमी नहीं था. इसलिए मजबूरी में टिकट देना पड़ा. मैं जानता हूं कि यह फ्रॉड है.

‘सबको पता है मोदी कौन है’
रामगोपाल यादव ने बीजेपी सांसदों से कहा, “सब जानते हैं कि पीएम मोदी कौन हैं और क्या हैं? इसलिए ऐसी बातें मत किया करो कि आपके नेताओं को लगे कि यह बहुत ज्यादा शर्मिंदा कर रहा है. इसलिए बहस को बहस तक रखिए. कई बार लोग अपने नेता का नाम लेकर उसको विवाद में ले आते हैं.”

समझदार लोग अपने नेता पर आंच नहीं आने देते- रामगोपाल यादव
उन्होंने सलाह देते हुए कहा, “जो समझदार लोग होते हैं, वह अपने नेताओं पर आंच नहीं आने देते. मैं बीजेपी की लीडरशिप को राय देना चाहता हूं कि आपके यहां बड़े अच्छे-अच्छे वक्ता हैं. ठीक लोगों को बोलने का मौका देना चाहिए. अगर आप लीडर के पक्ष में हों तो अपने कर्मों और बातों से उस पर लालछन मत लगने देना.”

‘बहस का स्तर खराब हो गया’
उन्होंने कहा कि बहस का स्तर शुरू में इतना अच्छा था, लेकिन अब खराब हो गया. उन्होंने चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर कहा कि इस मिशन में जितना पैसा खर्च हुआ है. अगर उससे 10 गुना ज्यादा भी खर्च होता तो भी कम था. यह कोई मामूली उपलब्धी नहीं. इसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया.

यह भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल पर रामदास अठावले का शायराना अंदाज, ‘विरोधियों को अच्छी सेहत के लिए लेनी पड़ेगी पिल, जनता…’

RELATED ARTICLES

Most Popular