spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaWho Is Raaj Kumar Anand Delhi Minister ED Raid In Money Laundering...

Who Is Raaj Kumar Anand Delhi Minister ED Raid In Money Laundering Case


ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार (2 नवंबर) को दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) नेता राज कुमार आनंद के ठिकानों पर छापेमारी की है. आप नेता के यहां छापेमारी ऐसे वक्त में हुई है, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले के संबंध में ईडी के सामने पेश होना है. दिल्ली शराब नीति घोटाले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि दिल्ली सरकार के मंत्री के यहां छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले के तहत हो रही कार्रवाई का हिस्सा है. सूत्रों के मुताबिक, सिविल लाइंस इलाके में स्थित मंत्री से जुड़े परिसरों और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी चल रही है. छापेमारी कर रहे ईडी के अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ की एक टीम भी मौजूद है. ऐसे में आइए जानते हैं कि केजरीवाल सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद कौन हैं.  

कौन हैं राज कुमार आनंद? 

  • राज कुमार आनंद दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार जीत कर विधानसभा पहुंचे. फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें पहली बार पटेल नगर से जीत मिली. 
  • अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले कैबिनेट में राज कुमार आनंद कई प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसमें सामाजिक कल्याण और एससी/एसटी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) कल्याण मंत्री का पद शामिल है. इसके अलावा वह गुरुद्वारा चुनाव, और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार को भी संभाल रहे हैं.
  • मंत्री की लिंक्डिन प्रोफाइल के मुताबिक, 57 वर्षीय राज कुमार ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के लिए अलीगढ़ की एक ताला फैक्ट्री में बाल मजदूर के रूप में काम किया. इसके बाद उन्होंने ट्यूशन पढ़ाकर एमए की पढ़ाई पूरी की. 
  • राजनीति में आने से पहले वह एक सफल बिजनेसमैन थे. वह रेक्सिन लेदर का व्यापार किया करते थे. सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर उन्होंने ‘आनंदपथ फाउंडेशन’ की स्थापना की, जिसका मकसद गरीब लोगों की मदद करना है. 
  • 2011 में राज कुमार आनंद अन्ना हजार के नेतृत्व वाले भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का हिस्सा बन गए. इस अभियान में अरविंद केजरीवाल एक प्रमुख नेता थे. राज कुमार की केजरीवाल से मुलाकात हुई और आगे चलकर जब आम आदमी पार्टी की स्थापना हुई, तो वह उसमें शामिल हो गए. 

यह भी पढ़ें: ED के सामने पेश नहीं होंगे केजरीवाल, पूछताछ से पहले कहा- नोटिस वापस ले एजेंसी

RELATED ARTICLES

Most Popular