spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaWhat Is Water Toxicity Know How It Can Be Dangerous For You...

What Is Water Toxicity Know How It Can Be Dangerous For You Ann


Water Toxicity: अमेरिका में 35 साल की महिला ने बेहद दुर्लभ और अनोखी बीमारी ‘वॉटर टॉक्सिसिटी’ के कारण अपनी जान गंवा दी. जानकारी के मुताबिक इंडियाना की एशले समर्स बीते 4 जुलाई को अपने परिवार के साथ वीकेंड की छुट्टी पर थीं, तभी उन्हें अस्पताल जाना पड़ा. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चिलचिलाती गर्मी के बीच उन्हे डिहाइड्रेशन महसूस हुआ था. लिहाजा अपनी प्यास बुझाने के लिए उन्होंने पानी पिया जो उनकी मौत का कारण बन गया. रिपोर्ट के मुताबिक एशले ने बेहद कम समय में चार बोतल पानी पी लिया था, जो उनके लिए जानलेवा साबित हुआ.

क्या है वाटर इनटॉक्सिकेशन?
इस बीमारी को लेकर मेडिसिन कंसल्टेंट फिजिशियन डॉक्टर विनायक सवारडेकर ने एबीपी न्यूज को बताया के वाटर टॉक्सिसिटी को वाटर इनटॉक्सिकेशन या फिर वाटर पॉइजनिंग भी कहा जाता है. यह तब होती है, जब कोई व्यक्ति कम समय में बहुत अधिक पानी पी लेता है, या कुछ स्वास्थ्य स्थितियों के कारण किडनी में बहुत ज्यादा पानी जमा हो जाता है. उन्होंने बताया कि यह किडनी की अतिरिक्त पानी को खत्म करने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है, जिससे इलेक्ट्रोलाइट्स, विशेष रूप से सोडियम, खतरनाक रूप से कमजोर हो सकता है. 

नुकसानदेह हो सकता ज्यादा पानी पीना
जानकारी के मुताबिक हमारी किडनी प्रति घंटे सिर्फ 0.8 से 1.0 लीटर पानी निकाल सकती है. ऐसे में बहुत ज्यादा पानी पीने से शरीर के इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बिगड़ सकता है. इस वजह से जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा पानी पीता है तो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस डेवलप हो जाता है, जिसे वाटर टॉक्सिसिटी कहा जाता है. इससे कई बार गंभीर स्थिति भी पैदा हो सकती है. हालांकि, लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है. इससे आसानी से बचा जा सकता है. अगर आप सही मात्रा और सही समय पर पानी पीते हैं तो आपको दिक्कत नहीं होगी

शरीर के लिए जरूरी है पानी
वहीं, मुंबई के दादर इलाके में स्थित हरक्यूलस फिटनेस के जिम ट्रेनर सुशांत चौगुले ने एबीपी न्यूज को बताया के सेहत को बनाने के लिए वर्कआउट बेहद जरूरी है. इसलिए पानी भी बेहद जरूरी हो जाता है. उन्होंने कहा कि जो घटना हुई है, वह चौंकाने वाली है, लेकिन हमें यकीन है कि पानी के कारण किसी की मौत नही हो सकती है. हो सकता है मृतक महिला किसी बीमारी से जूझ रही हो.

संवाददाता लता शर्मा सुशांत चौगुले से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग वर्कआउट करते हैं पहले उनका मेडिकल चेक अप किया जाता है. इसके बाद उन्हें उनकी सेहत के हिसाब से पानी पीने की सलाह दी जाती है. उन्होंने एबीपी न्यूज को बताया के पानी कभी भी सेहत के लिए जानलेवा नही हो सकता है. 

दिन में पीना चाहिए 3 से 4 लीटर पानी
चौगुले  ने बताया कि एक दिन में 3 से 4 लीटर पानी पीना जरूरी है. इसे हर आधे घंटे के ब्रेक के साथ पीना चाहिए. एक साथ पानी पीने से दिक्कत नही होती है, लेकिन आप को कुछ देर का ब्रेक लेना जरूरी है. महिला के साथ जो घटना घटी है, इसके लिए महिला के पोस्ट मार्टम रिपोर्ट और उसकी मेडिकल हिस्ट्री जानना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- भारतीय बुनकरों को कैसे मिलेगा दुनिया का सबसे बड़ा बाजार, हैंडलूम सेक्टर में चाहिए तेज विकास  

RELATED ARTICLES

Most Popular