spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaWest Bengal Politics BJP And TMC MP Politics Know Who Is Darshan...

West Bengal Politics BJP And TMC MP Politics Know Who Is Darshan Hiranandani


Darshan Hiranandani: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद निशिकांत दुबे ने रविवार (15 अक्टूबर) को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया कि वो संसद में सवाल पूछने के लिए एक बिजनेसमैन से घूस लेती हैं. बीजेपी सांसद ने इसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक चिट्ठी भी लिखी. इस आरोप के बाद एक दूसरे की धुर विरोधी पार्टियों में एक बार फिर टकराव शुरू हो गया है.

लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में निशिकांत दुबे ने दावा किया कि एक वकील ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के बीच रिश्वत के आदान-प्रदान के पुख्ता सबूत शेयर किए हैं. साथ ही उन्होंने टीएमसी सांसद को तत्काल निलंबित करने का आग्रह भी किया. बीजेपी सांसद ने कहा, “इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि संसदीय प्रश्न पूछकर एक व्यवसाई दर्शन हीरानंदानी के व्यवसायिक हितों को हासिल करने और उनकी रक्षा करने के लिए महुआ मोइत्रा ने आपराधिक साजिश रची है, जो 12 दिसंबर 2005 के कैश फॉर क्वेरी की याद दिलाता है.”

कौन हैं दर्शन हीरानंदानी?

इस पूरे प्रकरण में जिस बिजनेसमैन का नाम सामने आया है उसका नाम दर्शन हीरानंदानी है. वो देश के फेसम रियर स्टेट बिजनेस ग्रुप के हीरानंदानी ग्रुप के सीईओ हैं. इस कंपनी को उनके पिता निरंजन हीरानंदानी और चाचा सुरेंद्र हीरानंदानी ने स्थापित किया था जो भारत में अलग-अलग रियल स्टेट और कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में शामिल है. ये ग्रुप टाउनशिप, आईटी पार्क और अन्य बुनियादी ढांचे वाली परियोजनाओं के विकास के लिए जाना जाता है.

उनके लिंक्डइंड प्रोफाइल के मुताबिक, हीरानंदानी ने न्यूयॉर्क के रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए और बीएस की पढ़ाई की है. उन्होंने तेज प्लेटफॉर्म, योट्टा इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस और ग्रीनबेस – इंडस्ट्रियल एंड लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना की है. दर्शन हीरानंदानी को ग्रुप के रियल एस्टेट कारोबार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने और उभरते क्षेत्रों में विविधता लाने का श्रेय दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछती हैं TMC नेता महुआ मोइत्रा! बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लगाए गंभीर आरोप

RELATED ARTICLES

Most Popular