West Bengal Budget 2024: पश्चिम बंगाल की विधानसभा में ममता सरकार की तरफ से गुरुवार (8 फरवरी) को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया गया. वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के बजट भाषण के दौरान बीजेपी विधायकों ने सदन के भीतर जमकर नारेबाजी की. इससे नाराज होकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट भाषण के बीच में सीट से खड़े होकर विपक्ष पर हमला बोला. ममता बनर्जी ने कहा कि धिक्कार है आप लोग बजट तक नहीं पढ़ने दे रहे. आप लोग बंगाल और बंगाली विरोधी हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी विधायकों के हंगामा करने पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “अगर विपक्ष के पास कोई राय है तो वे बजट पूरा होने के बाद इस पर चर्चा कर सकते हैं. उनको अपनी राय व्यक्त करने की आजादी है लेकिन यह बीजेपी का पार्टी कार्यालय नहीं है, यह विधानसभा है. यह विपक्ष के लिए राजनीति करने का स्थान नहीं है.”
सीएम बनर्जी ने कहा कि लोगों को यह जानने का अधिकार है कि हमारी सरकार ने क्या काम किया है. इस गंदी राजनीति की आलोचना करते हैं. उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि क्या आपको शर्म नहीं आती कि आप हमें बजट पेश नहीं करने दे रहे?
‘हिम्मत है तो बजट पेश होने के बाद बोले, पहले नहीं’
ममता बनर्जी ने इस हंगामे पर संसद सत्र के दौरान 147 विपक्षी सांसदों को निलंबित करने के फैसले को भी याद दिलाया. उन्होंने कहा कि उन्हें (बीजेपी) इसको याद रखना चाहिए लेकिन हम उस रास्ते पर नहीं जाना चाहते. हम इसका मुकाबला करेंगे. उन्होंने विपक्षी विधायकों से यह भी कहा कि अगर उनमें साहस है तो वो बजट पेश होने के बाद बोले, इससे पहले नहीं.
महिलाओं को प्रतिमाह मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी
पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस के बजट भाषण के खास बिंदुओं की बात करें तो वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय औसत 6.53 की तुलना में राज्य की विकास दर 7.26 प्रतिशत है. महिलाओं को मिलने वाली राशि की योजना ‘लक्ष्मी भंडार’ में भी बढ़ोतरी की. वहीं, महिलाओं की हर माह दी जाने वाली 500 रुपए की राशि को बढ़ाकर 1000 रुपए किया गया है. यह राशि एससी/एसटी महिलाओं को 1200 रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान भी बजट में किया गया है. राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए अगले बजट में डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का प्रावधान भी किया है.
#WATCH | As BJP MLAs create ruckus in the State Assembly, West Bengal CM Mamata Banerjee says, “If the Opposition has any opinion, they’ll talk about it after the completion of the Budget. They’ve the liberty to specific their opinion however this isn’t a BJP celebration workplace. That is… pic.twitter.com/nA8v7x2aBq
— ANI (@ANI) February 8, 2024
चुनाव से पहले बजट के जरिए महिला वोट बैंक साधने का प्रयास
ममता सरकार की ओर से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले महिलाओं को मिलने वाले लक्ष्मी भंडार में बढ़ोतरी करने को बड़ा फैसला माना जा रहा है. आगामी चुनावों के मद्देनजर सरकार की ओर से बजट में कई लोकलुभावन प्रावधान किए गए हैं. पश्चिम बंगाल में महिला वोटर बड़ी संख्या में हैं जिनको आगामी बजट के जरिए साधने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. महिला वोटर करीब 49 प्रतिशत हैं. एससी/एसटी वर्ग से संबंध रखने वाली महिलाओं पर भी सरकार का पूरा फोकस है जिसके चलते उनको सामान्य वर्ग के मुकाबले 200 रुपए ज्यादा राशि देने का बजटीय प्रावधान किया गया है. सरकार ने श्रमिकों और अकुशल श्रमिकों का खास ख्याल रखा है.
यह भी पढ़ें: Opposition Protest: दिल्ली में विपक्ष का प्रदर्शन, जानें केजरीवाल, विजयन, मान समेत कौन-कौन पहुंचा
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.