spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaWeather Update Today IMD Weather Update 10 Oct 2023 Delhi NCR Himachal...

Weather Update Today IMD Weather Update 10 Oct 2023 Delhi NCR Himachal Pradesh Uttarakhand Kerala Maharashtra

(*10*)

Weather Update Today: देश के ज्यादातर राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है हालांकि एक बार फिर कुछ राज्यों में मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार (10 अक्टूबर) को दिल्ली-एनसीआर  समेत उत्तराखंड में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 

आज कहां-कहां होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में मंगलवार (10 अक्टूबर) को हल्की बूंदाबांदी के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने की संभावना है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश में भी बारिश के बाद मौसम करवट लेगा, यहां कई जिलों में बारिश की संभावना है, जिसके चलते प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

आईएमडी के अनुसार, मंगलवार (10 अक्टूबर) को तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कर्नाटक और केरल में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. हीं अगले दो से तीन दिन के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, साउथ वेस्ट मानसून की पूरी तरह से विदाई हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें:-

‘अजित पवार की तरफ से पेश 9000 से ज्यादा दस्तावेजों में गड़बड़ियां’, शरद पवार गुट ने EC में किया दावा, अब 9 नवंबर को होगी सुनवाई

RELATED ARTICLES

Most Popular