Weather Update Today: पूरे देश में धीरे-धीरे मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है. सिक्किम में बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के बाद हालात बेकाबू हो गए और कई मौतों की खबर सामने आई. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां धीरे-धीरे लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश की संभावना है, जिनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक राज्यों के नाम शामिल हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार (9 अक्टूबर) को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री का हो सकता है. इसके साथ ही आईएमडी का अनुमान है कि राजधानी में मंगलवार को हल्की बारिश होगी और नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में छींटे पड़ने की संभावना है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी शुरू होने लगी है.
आज कहां-कहां होगी बारिश
आईएमडी के अनुसार, आज यानी सोमवार से लेकर 11 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 10 अक्टूबर को कर्नाटक और केरल में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं अगले दो से तीन दिन के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, साउथ वेस्ट मानसून की पूरी तरह से विदाई हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
मध्य प्रदेश चुनाव में पत्नियों ने संभाला मैदानः संजय के लिए कैंपेन में जुटीं अंजली; कैलाश के लिए आशा मांग रहीं वोट