<p model="text-align: justify;"><sturdy>Weather Replace:</sturdy> देशभर के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन उत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस बीच हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश और बर्फबारी हुई. हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है. वहीं, कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिली. </p>
<p model="text-align: justify;">इससे पहले मौसम विभाग ने सोमवार (16 अक्टूबर) को भारी बारिश और तूफान की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया था. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मंगलवार तक बारिश जारी रहेगी और बुधवार से मौसम शुष्क रहेगा. राज्य की राजधानी में बादल छाए रहे और शहर के साथ-साथ सोलन में भी बारिश हुई.</p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>हिमाचल प्रदेश में कई जगह बारिश<br /></sturdy>गौरतलब है कि सोमवार (16 अक्टूबर) को हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में 6 सेमी बारिश हुई, जबकि शिमला, सोलन, मशोबरा, नारकंडा, पालमपुर और पोंटा साहिब में 1 से 4 मिमी बारिश हुई. वहीं कश्मीर में भी कई जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हुई, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की खबर है. कुछ जगहों पर गरज के साथ बिजली भी गिरी है. </p>
<p model="text-align: justify;">कश्मीर के मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई और मंगलवार को भी रुक-रुक कर जारी रहेगी. 18 अक्टूबर से मौसम में सुधार होगा और 24 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है.</p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>दो दिन बारिश की संभावना<br /></sturdy>मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिन बारिश जारी रहने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु और केरल में भी भारी बारिश की संभावना है. इससे पहले मौसम विभाग ने कहा था कि आज केरल और माहे में भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) भी चलेगी. </p>
<p model="text-align: justify;">विभाग ने तमिलनाडु के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया और कहा कि 16 अक्टूबर को 115.6 से 204.4 मिमी तक बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है.</p>
<p model="text-align: justify;"><sturdy>यह भी पढ़ें-<a title=" Similar-Intercourse Marriage: क्या सेम सेक्स मैरिज को मिलेगी मान्यता? सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला कल" href="https://www.abplive.com/information/india/same-sex-marriage-supreme-court-to-pronounce-judgment-2516106" goal="_self"> Similar-Intercourse Marriage: क्या सेम सेक्स मैरिज को मिलेगी मान्यता? सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला कल</a></sturdy></p>