Information
oi-Neeti Sudha
By Filmibeat Desk
|
Who
is
Vibhishan’s
wife
in
Adipurush:
फिल्म
आदिपुरुष
रिलीज
के
बाद
से
तमाम
तरह
के
विवादों
में
फंसा
हुआ
है।
कभी
फिल्म
के
किरदारों
को
लेकर,
तो
कभी
फिल्म
के
डायलॉग्स
को
लेकर।
वहीं,
इन
सबके
बीच
फिल्म
से
विभीषण
की
पत्नी
का
एक
बोल्ड
सीन
वायरल
हो
रहा
है,
जिसे
लेकर
सोशल
मीडिया
पर
काफी
हंगामा
मचा
हुआ
है।
फिल्म
आदिपुरुष
में
एक
दृश्य
है,
जहां
विभीषण
की
पत्नी
को
नहाकर
कपड़े
बदलते
दिखाया
गया
है।
सोशल
मीडिया
पर
इस
सीन
की
तस्वीरें
वायरल
हो
रही
हैं,
जिसमें
विभीषण
की
पत्नी
सरमा
कपड़े
बदलती
नज़र
आ
रही
हैं।
रामायण
पर
आधारित
एक
फिल्म
में
लोग
इसे
देखकर
हैरान
भी
हैं
और
बहुत
नाराज
भी।
कौन
हैं
विभीषण
की
पत्नी?
आदिपुरुष
में
जिस
एक्ट्रेस
ने
विभीषण
की
पत्नी
सरमा
का
किरदार
निभाया
है,
उनका
नाम
है
तृप्ति
टॉरड्मल
उर्फ
आयशा
मधुकर
है।
22
नवंबर
1992
को
जन्मीं
तृप्ति
एक
मराठी
एक्ट्रेस
हैं,
जो
फिल्मी
बैकग्राउंड
से
आती
हैं।
उनके
पिता
मधुकर
टॉरड्मल
मराठी
सिनेमा
के
मशहूर
एक्टर
हैं
और
कई
फिल्मों
में
अपनी
एक्टिंग
का
लोहा
मनवा
चुके
हैं।
धनुष
के
साथ
आनंद
एल
राय
ने
किया
नई
फिल्म
का
ऐलान,
पहली
लुक
के
साथ
ही
मचा
तहलका-
टीजर
तृप्ति
ने
साल
2018
में
मराठी
फिल्म
‘सविता
दामोदर
परंजपे’
से
अपने
करियर
की
शुरुआत
की।
वह
मराठी
फिल्म
‘फत्तेशिकस्त’
में
भी
लीड
भूमिका
निभा
चुकी
हैं।
‘आदिपुरुष’
के
साथ
उन्होंने
हिंदी
सिनेमा
में
कदम
रखा
है।
विवादों
में
है
आदिपुरुष
से
तृप्ति
का
बोल्ड
सीन
फिल्म
में
ये
दृश्य
उस
वक्त
का
है,
जब
विभीषण
और
उनकी
पत्नी
युद्धभूमि
में
श्रीराम
की
मदद
के
लिए
आते
हैं।
यहां
राम
उन्हें
रहने
के
लिए
एक
टेंट
देते
हैं।
ये
सीन
उसी
टेंट
का
है,
जहां
विभीषण
अपनी
पत्नी
को
बता
रहे
होते
हैं
कि
श्रीराम
किस
तरह
अयोध्या
का
राज
त्याग
कर
वनवास
पहुंचे
थे।
इस
सीन
की
वजह
से
लोग
फिल्म
के
मेकर्स
पर
अश्लीलता
फैलाने
का
आरोप
लगा
रहे
हैं।
एक
यूजर
ने
लिखा-
“ये
सीन
कामसूत्र
का
नहीं,
बल्कि
आदिपुरुष
का
है..”
English abstract
Vibhishan’s wife aka Trupti Toradmal aka Ayesha Madhukar, who gave a bold scene in Adipurush, know who is the actress.
Story first printed: Wednesday, June 21, 2023, 18:18 [IST]
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.