spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaVHP condemns khalistani attack on hindu sabha temple in brampton Canada slams...

VHP condemns khalistani attack on hindu sabha temple in brampton Canada slams justin trudeau


Attack On Hindus In Canada: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की निंदा की. वीएचपी के अलोक कुमार ने सोमवार (4 अक्टूबर) को कहा कि कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों की ओर से किया गया हमला बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि वहां भारतीय दूतावास की तरफ से एक कैंप का आयोजन किया गया था. दूतावास ने इसकी पूर्व सूचना 3 दिन पहले कनाडा सरकार को दी थी और उचित सुरक्षा का आग्रह भी किया था. इसे नजरअंदाज कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि अभी 31 अक्टूबर को दीवाली के अवसर पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने वक्तव्य में यह कहा था कि “इंडो-कैनेडियन कनाडा के सर्वश्रेष्ठ का प्रतिनिधित्व करते है” उन्होंने यह भी कहा, “हम हिंदू कनाडाई लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे ताकि वे स्वतंत्र रूप से और गर्व से अपने धर्म का पालन कर सकें.”

‘पहले भी हो चुके हैं हिंदू मंदिरों पर हमले’

वीएचपी ने कहा कि पीएम ट्रूडो की यह घोषणा खोखली साबित हुई. विहिप अध्यक्ष ने कहा कि कनाडा में मंदिर पर हमले की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी ग्रेटर टोरंटो, ब्रिटिश कोलंबिया और ब्रैंपटन में हिंदू मंदिरों पर हमला हो चुका है. कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रियता कम हुई है. उनके ही सांसदों ने सार्वजनिक रूप से उनसे त्यागपत्र मांगा है.

विश्व हिंदू परिषद की ओर से कहा गया कि उनकी कुर्सी खालिस्तानी समर्थक सांसदों पर टिकी है इसलिए उनका खुला समर्थन खालिस्तानियों के साथ है. उनके इस रवैये के कारण भारत और कनाडा के बीच रिश्ते भी खराब हुए हैं. कनाडा देश के मूल सिद्धांत लोकतंत्र, कानून का राज और धर्मनिरपेक्षता का भी हनन है. हम हिन्दू मंदिर पर हुए हमले की भर्त्सना करते है.

वीएचपी ने जारी की चेतावनी

आलोक कुमार ने कहा कि कनाडा की वर्तमान सरकार और खालिस्तानी समर्थकों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वहां के हिंदुओं को भी अपनी आत्मरक्षा का अधिकार प्राप्त है और आवश्यकता पड़ने पर वह इसका प्रयोग करेंगे ही.

ये भी पढ़ें:

कनाडा के मंदिर में हिंदुओं की पिटाई से आगबबूला हुआ भारत! लगा दी जस्टिन ट्रूडो की क्लास

RELATED ARTICLES

Most Popular