spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEntertainmentVarun Dhawan strongly reacts to Bawaal criticism, takes dig at Bhagavad Gita...

Varun Dhawan strongly reacts to Bawaal criticism, takes dig at Bhagavad Gita scene in Oppenheimer



News oi-Neeti Sudha |

Published: Wednesday, July 26, 2023, 11:39 [IST]

Varun
Dhawan
reacts
to
Bawaal
criticism:
नितेश
तिवारी
के
निर्देशन
में
बनी,
वरुण
धवन
और
जान्हवी
कपूर
की
हालिया
रिलीज
फिल्म
‘बवाल’
को
जहां
एक
ओर
तारीफ
पर
तारीफ
मिल
रही
है।
वहीं,
कुछ
लोग
फिल्म
को
असंवेदनशील
बता
रहे
हैं
कि
इसमें
वर्ल्ड
वॉर
2
के
रिफरेंस
को
शामिल
किया
गया
है।
खासकर
एक
दृश्य
की
काफी
चर्चा
हो
रही
है
जहां
जान्हवी
कपूर
और
वरुण
धवन
के
किरदारों
को
ऐसे
डायलॉग
बोलते
हुए
सुना
गया,
जिसमें
उनकी
भावनात्मक
अस्थिरता
की
तुलना
ऑशविट्ज़
और
हिटलर
के
डर
के
साथ
की
गई।
हाल
ही
में
एक
इंटरव्यू
के
दौरान
अब
वरुण
धवन
ने
इस
पर
प्रतिक्रिया
दी
है
और
आलोचना
करने
वालों
पर
निशाना
साधा
है।
मैंने
क्रिटसिज्म
का
हमेशा
सम्मान
किया
है
वरुण
धवन
ने
कहा,
“ऐसा
नहीं
है
कि
पहली
बार
मेरी
फिल्म
को
क्रिटसिज्म
मिल
रही
है।
मेरी
फिल्में
जुड़वा
2,
मैं
तेरा
हीरो
और
एबीसीडी2
की
आलोचना
भी
हुई
थी,
जिसे
मैंने
पूरे
दिल
स्वीकार
भी
किया।
मैं
आलोचना
का
सम्मान
करता
हूं।
लेकिन
बवाल
को
लेकर
मुझे
यह
समझ
में
नहीं
आया
कि
जब
मेरा
किरदार
लखनऊ
से
है
और
वो
एक
तरह
के
निगेटिव
ही
है।
उसे
कहीं
भी
हीरो
जैसा
नहीं
बताया
गया
था।
इसलिए
निशा
(जान्हवी
का
किरदार)
उसे
इस
तरह
से
बात
समझाती
है
कि
उसे
अहसास
हो।” OMG
2:
20
कट्स
के
साथ
अक्षय
कुमार
की
फिल्म
को
सेंसर
बोर्ड
से
मिला
एडल्ट
सर्टिफिकेट
?
अंग्रेजी
फिल्म
देखते
समय
संवेदनशीलता
कहां
चली
जाती
है
उन्होंने
आगे
कहा,
“दूसरी
बात,
मैं
हर
किसी
की
राय
का
सम्मान
करता
हूं
और
हर
किसी
को
अपनी
राय
रखने
का
अधिकार
है।
लेकिन
जो
लोग
बवाल
को
असंवेदनशील
बता
रहे
हैं..
मुझे
समझ
नहीं
आता
कि
जब
वे
अंग्रेजी
फिल्म
देखते
हैं
तो
वह
संवेदनशीलता
या
ट्रिगर
कहां
चली
जाती
है।
उन्हें
सब
कुछ
करने
और
दिखाने
की
अनुमति
है
और
आपको
कोई
दिक्कत
नहीं
है।”
फिल्मों
का
आंकने
का
पैमाना
समान
होना
चाहिए
क्रिस्टोफर
नोलन
के
निर्देशन
में
बनी
फिल्म

ओपेनहाइमर
के
भगवद
गीता
सीन
का
सीधा
जिक्र
किए
बिना,

वरुण
धवन
ने
कहा,
“मुझे
पता
है
कि
कैसे
हाल
में
ही
रिलीज
हुई
एक
शानदार
फिल्म
में
भी
ऐसा
सीन
था,
जिसे
देखने
के
बाद
दर्शकों
का
नाराज
होना
बनता
है।
इसमें
हमारे
देश
के
कल्चर
के
हिसाब
से
ये
बहुत
ही
जरूरी
चीज
थी।
लेकिन
वो
आपके
लिए
ठीक।
तब
आपकी
आलोचनाएं
कहां
जाती
है?
लेकिन
हमारे
साथ,
आप
व्यक्तिगत
होना
चाहते
हैं।
आपके
पास
हर
किसी
को
मापने
के
लिए
एक
अलग
पैमाना
नहीं
हो
सकता
है।
यह
समान
होना
चाहिए।
फिल्मों
को
इस
तरह
आंकने
की
कोई
आवश्यकता
नहीं
है।”
गोद
में
उठाते
ही
आलिया
भट्ट
की
ट्रांसपेरेंट
सलवार
दे
गई
धोखा,
कैमरे
में
कैद
हुआ
Oops
Moment
जाह्नवी
कपूर
को
देखते
ही
पत्नी
नताशा
को
भूल
जाते
हैं
वरुण
धवन,
फिल्म
के
प्रमोशन
के
बहाने
किया
ये
सब
कुछ
Jawan
के
डायरेक्टर
एटली
ने
की
‘बवाल’
की
तारीफ,
वरुण
धवन
और
जान्हवी
कपूर
को
लेकर
कही
ये
बातें!
Bawaal
Leaked-
रिलीज
होते
ही
लीक
हुई
वरुण
धवन
की
फिल्म
‘बवाल’,
लोग
धड़ल्ले
से
कर
रहे
हैं
डाउनलोड!
Bawaal
Review:
वरुण
धवन-
जान्हवी
कपूर
की
अनोखी
लेकिन
खूबसूरत
लव
स्टोरी,
मस्ट
वॉच
है
फिल्म
वरुण
धवन
की
फिल्म
रिलीज
के
बीच,
भतीजी
ने
खिंचवा
ली
ऐसी
फोटोज
कि
आंखे
फाड़-फाड़कर
देख
रहे
लोग!
वरुण
धवन
संग
पत्नी
नताशा
का
बवाल,
प्रेगनेंसी
की
खबरों
ने
पकड़ा
तूल
जाह्नवी
कपूर
का
बोल्ड
अंदाज
देख
बेकाबू
हुए
वरुण
धवन
ने
काट
लिया
कान,

गई
स्टार
की
आफत!
9
हिट
और
3
फ्लॉप
फिल्मों
के
साथ
800
करोड़
तक
का
कलेक्शन-
वरुण
धवन
का
बॉक्स
ऑफिस
हाल
जानें
यहां
बॉलीवुड
एक्टर
वरुण
धवन
के
हाथ
लगा
बड़ा
प्रोजेक्ट,
जल्द
शुरु
करेंगे
साउथ
डायरेक्टर
के
साथ
शूटिंग
Bawaal:
वरुण
धवन
और
जान्हवी
कपूर
की
केमिस्ट्री
पर
फैंस
फिदा,
बोले-
दस
में
से
दस
नंबर
दूंगा
Bawaal:
सीधे
ओटीटी
पर
रिलीज
होगी
वरुण
धवन-
जान्हवी
कपूर
की
फिल्म
‘बवाल’,
इस
प्लेटफॉर्म
पर
देख
सकेंगे
फिल्म
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज

Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Varun Dhawan finally reacts to the criticism over Bawaal and questions people’s sensitivity while watching English movies.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 11:39 [IST]

RELATED ARTICLES

Most Popular