spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaUttarakhand Woman Who Sent Chuyney To Pm Modi Invited For Independence Day...

Uttarakhand Woman Who Sent Chuyney To Pm Modi Invited For Independence Day Event


Independence Day Celebration: केंद्र सरकार की योजनाओं के कम से कम आठ उत्तराखंड के लाभार्थियों को 15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. मामले से परिचित अधिकारियों के अनुसार यात्रा के दौरान ये खास मेहमान नेशनल वॉर मेमोरियल का भी दौरा करेंगे. इन मेहमानों में पीएम मोदी को चटनी भेजने वाली सुनीता रौतेला भी शामिल हैं.

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित 1,700 विशेष अतिथियों में जल जीवन मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, अमृत सरोवर योजना और सेंट्रल विस्टा परियोजना जैसे विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों से जुड़े लोग शामिल हैं. इनमें से 8 मेहमान उत्तराखंड के हैं.

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का करेंगे दौरा
अधिकारियों ने कहा है कि ‘जनभागीदारी’ दृष्टिकोण के मद्देनजर केंद्र सरकार ने देशभर के सभी क्षेत्रों के लोगों को समारोह में आमंत्रित करने और उसका हिस्सा बनने की पहल की है. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान विशेष मेहमानों को नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और प्रधानमंत्री संग्रहालय पर जाने का भी मौका मिलेगा.

‘निमंत्रण पाकर हो रहा गर्व’
उत्तरकाशी जिले के भटवारी स्थित झाला गांव के फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPO) के लाभार्थी भरत सिंह रौतेला ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि वह नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण पाकर गर्व महसूस कर रहे हैं. 

पीएम मोदी को भेजी चटनी
उन्होंने कहा, ”हमारे एफपीओ उपला ‘टकनोर कृषक उत्पादक संगठन स्वायत्त सहकारिता’ ने पीएम नरेंद्र मोदी को चटनी भेजी थी, जिसके बाद उन्हें पीएम की ओर से एक पत्र मिला. इसमें उन्होंने एफपीओ की चटनी का जिक्र किया था.” उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी सुनीता रौतेला के साथ समारोह में शामिल होंगे. बता दें सुनीता ने ही पीएम मोदी को चटनी भेजी थी.

निमंत्रण मिलने पर खुशी
वहीं, जल जीवन मिशन की लाभार्थी भावना शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि वह सुरक्षित पेयजल के लिए जागरूकता अभियान चलाती हैं. इसके अलावा नैनीताल के ग्राम रणजीतपुर (कोटाबाग) के दिनेश चंद्र त्रिपाठी भी राज्य के उन लोगों में से हैं जिन्हें स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है. 

पीएम को लाइव सुनने को बेताब
उन्होंने कहा कि वह लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव सुनने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि यह उनके और उनकी पत्नी रीनू त्रिपाठी के लिए गर्व का क्षण है.

यह भी पढ़ेंं- ‘मुकदमा क्यों किया गया जेल में डाल दीजिए’, प्रियंका गांधी के खिलाफ FIR दर्ज होने पर क्या बोले नेता

RELATED ARTICLES

Most Popular