spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaUS Ambassador To India Eric Garcetti On India-Canada Diplomatic Row

US Ambassador To India Eric Garcetti On India-Canada Diplomatic Row


US On India Canada Information: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से एक अलगाववादी नेता की हत्या मामले में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाने पर अमेरिकी राजदूत ने प्रतिक्रिया दी. भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने बुधवार (20 सितंबर) को कहा कि जो लोग जिम्मेदार हैं उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.

एरिक गार्सेटी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि हमें उम्मीद है कि पारंपरिक मित्र और साझेदार इसकी तह तक जाने में सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि कनाडा हमारा एक प्रिय मित्र, साझेदार और सहयोगी है और हमारा पड़ोसी भी है. हम कनाडा की उतनी ही परवाह करते हैं जितनी हम भारत की करते हैं. 

अमेरिकी राजदूत ने क्या कहा?

गार्सेटी ने कहा कि मुझे लगता है कि इस तरह के क्षण हमारे रिश्ते को परिभाषित नहीं करते हैं, लेकिन वे निश्चित रूप से प्रगति को धीमा कर सकते हैं. एक आपराधिक जांच के साथ, मुझे उम्मीद है कि हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए. उन्होंने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया है. 

जस्टिन ट्रूडो ने लगाए आरोप

बता दें कि, प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख और भारत के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल हरदीप सिंह निज्जर की दो अज्ञात बंदूकधारियों ने बीती 18 जून को हत्या कर दी थी. कनाडा के पीएम ट्रूडो ने संसद में कहा था कि कनाडा की खुफिया एजेंसियां खालिस्तान समर्थक सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने के आरोपों की जांच कर रही हैं. 

भारत ने बताया बेबुनियाद 

भारत ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. भारत ने कहा कि इस तरह के आरोप खालिस्तानी समर्थकों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश है, जिन्हें कनाडा में आश्रय प्रदान किया गया है. ये भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बने हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- 

तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रह रहे छात्रों और नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, ‘यात्रा करने से बचें’

 

RELATED ARTICLES

Most Popular