Anurag Thakur Jabs at INDIA Alliance: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने INDIA ब्लॉक में दरार को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि, कुछ लोग अपने गठबंधन के अंदर न्याय करने में असफल रहे हैं. उनकी यह टिप्पणी बिहार के राजनीतिक संकट के बीच आई है. नीतीश कुमार के फिर से बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में शामिल होने और राज्य में नई सरकार बनाने की चर्चा तेज हो गई है.
अनुराग ठाकुर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ”कुछ लोग अपने गठबंधन के अंदर भी न्याय नहीं कर सके, यही वजह है कि इनके बीच दरार एक के बाद एक कई राज्य में आ रही है.” अनुराग के इस बयान को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जोड़ा जा रहा है जिसमें वह सभी के लिए न्याय की बात कह रहे हैं. मालूम हो कि कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन में दरार इस सप्ताह की शुरुआत में तब केंद्र में आ गई जब तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की.
नीतीश कुमार इसलिए हुए इंडिया गठबंधन से नाराज
इस बीच नीतीश कुमार भी इंडिया गठबंधन से नाराज हो गए और अब वह बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए में वापस जाने पर विचार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार बिहार और अन्य राज्यों में इंडिया ब्लॉक में सीट-बंटवारे की वार्ता विफल होने से असंतुष्ट हैं. बिहार के मुख्यमंत्री का यह भी मानना है कि लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पूरी तरह से सबसे पुरानी पार्टी के लाभ के लिए शुरू की गई है, न कि गठबंधन के लिए.
ममता बनर्जी ने भी कांग्रेस को बताया था जिम्मेदार
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में आगामी लोकसभा चुनावों में सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात पिछले दिनों कही थी. उन्होंने सीट शेयरिंग पर बातचीत विफल होने के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया था. उनका कहना था कि तृणमूल कांग्रेस ने जो प्रस्ताव दिया था, उसे कांग्रेस ने ठुकरा दिया था. कहा जा रहा है कि टीएमसी ने कांग्रेस को दो सीटें ऑफर की थीं.
यह भी पढ़ें: नीतीश ने 2022 में क्यों छोड़ा था NDA का साथ, मगर अब क्यों आ रहे पास? यहां समझिए पूरा खेल