Rishi Sunak On Khalistan: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने खालिस्तानी समर्थकों की गतिविधियों पर भारत में बढ़ती चिंताओं पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने बुधवार (6 सितंबर) को कहा कि खालिस्तान समर्थक कट्टरवाद से निपटने के लिए ब्रिटेन भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सुनक ने कहा कि ब्रिटिश पुलिस हिंसक कृत्यों से निपटने के लिए पूरी तरह सशक्त है. ब्रिटेन में कट्टरवाद का कोई भी रूप स्वीकार्य नहीं है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि 2023 भारत के लिए बड़ा साल है. पीएम मोदी से मेरी मुलाकात में वैश्विक चुनौतियों के बारे में और इनसे निपटने में ब्रिटेन और भारत की बड़ी भूमिका के बारे में बात करने का अवसर मिलेगा.
उन्होंने कहा कि मुझे अपने सास-ससुर और उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है. उन्होंने शून्य से दुनिया की सबसे सम्मानित कंपनियों में से एक बनने तक का सफर तय किया है.