spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaUdhayanidhi Stalin Sanatana Remarks Raghav Chadha Reacts Tell About India Alliance Stand

Udhayanidhi Stalin Sanatana Remarks Raghav Chadha Reacts Tell About India Alliance Stand


Udhayanidhi Stalin Sanatana Remarks: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और दूसरे डीएमके नेताओं के सनातन धर्म को लेकर दिए बयान पर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने प्रतिक्रिया दी है. AAP नेता ने खुद को सनातनी बताते हुए उदयनिधि स्टालिन के बयान की निंदा की. साथ ही कहा कि किसी पार्टी के कुछ छोटे नेताओं की टिप्पणी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का आधिकारिक रुख नहीं हो सकती. 

डीएमके नेताओं उदयनिधि स्टालिन, ए राजा और के पोनमुंडी के सनातन धर्म पर दिए बयानों को लेकर बीजेपी हमलावर है. मंगलवार को बीजेपी ने आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के लिए सनातन धर्म पर हमला विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का गुप्त एजेंडा है.

उदयनिधि के बयान की AAP नेता ने की निंदा

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर राघव चड्ढा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “मैं सनातन धर्म से हूं. मैं ऐसे बयानों की निंदा और विरोध करता हूं. इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. किसी भी धर्म पर ऐसी टिप्पणी करने से दूर रहना चाहिए. हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए.”

चड्ढा ने कहा- बड़े मुद्दों के लिए बना गठबंधन

इंडिया गठबंधन पर बीजेपी के हमले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा, ”कुछ पार्टी के कुछ नेता इस तरह का बयान देते हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि ये गठबंधन का बयान है. ये गठबंधन देश के बड़े मुद्दों जैसे महंगाई, बेरोजगारी को उठाने के लिए बना है.” उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि एक राज्य के किसी जिले में खड़े होकर किसी छोटे नेता का बयान देना गठबंधन का आधिकारिक रुख नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular