Stalin Sanatana Dharma Row: तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान के बाद सियासी घटनाक्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है. सनातन धर्म को खत्म करने की बात को लेकर बीजेपी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर जमकर हमला कर रही है. कई पार्टियों ने खुद को अलग कर लिया.
इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उदयनिधि के बयान को लेकर निशाना साधा है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका में जन्माष्टमी महोत्सव पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “हमारी आवाज उन लोगों तक पहुंचनी चाहिए जिन्होंने ‘सनातन धर्म’ को चुनौती दी. जब तक भक्त जीवित हैं, कोई भी हमारे ‘धर्म’ और आस्था को चुनौती नहीं दे सकता है.”
क्या है मामला?
दरअसल उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में एक सभा को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों से की थी. इसके बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नई संसद के उद्घाटन के मौके पर नहीं बुलाया गया. ये सनातन धर्म का सबसे बेहतरीन उदाहरण है.’
#WATCH | Delhi: “Our voices should attain these individuals who challenged ‘Sanatan Dharma’. Until devotees are alive, nobody can problem our ‘dharma’ and religion…”, says Union Minister Smriti Irani throughout Janmashtami Mahotsav in Dwarka (06/09) pic.twitter.com/k1PKBIbFUe
— ANI (@ANI) September 7, 2023
कौन हैं उदयनिधि स्टालिन?
बीजेपी ने विपक्ष के गठबंधन से माफी की मांग की है. हालांकि, ‘इंडिया’ गठबंधन में उदयनिधि के बयानों को लेकर भी अलग-अलग राय सामने आ रही हैं. उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे हैं. वह तमिलनाडु सरकार में स्पोर्ट्स मिनिस्टर हैं साथ ही डीएमके पार्टी के यूथ विंग सेक्रेटरी भी है. वो चेन्नई शहर की चेपुक-थिरुवल्लीकेनी विधानसभा सीट से विधायक हैं.
2021 तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में वह पहली बार विधायक बने. उन्होंने तमिल फिल्मों में एक्टर, प्रोड्यूसर के तौर पर काम भी किया है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 29 करोड़ रुपये है. उदयनिधि के खिलाफ करीब 22 केस दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:
सनातन धर्म पर पीएम मोदी ने दी सख्ती से जवाब देने की हिदायत, बढ़ा सकती है विपक्ष की मुश्किलें