Television oi-Kanchan Goyal |
Published: Wednesday, July 26, 2023, 12:32 [IST]
टेलीविजन
की
मशहूर
जोड़ी
पंखुड़ी
अवस्थी
और
गौतम
रोडे
मंगलवार,
25
जुलाई
को
माता-पिता
बन
गए
हैं।
बता
दें
कि
एक्ट्रेस
ने
दो
जुड़वा
बच्चों
को
जन्म
दिया
है।
यहां
तक
कि
खुदपंखुड़ी
अवस्थी
और
गौतम
रोडे
ने
अपने
आधिकारिक
इंस्टाग्राम
अकाउंट
से
इस
बात
की
जानकारी
अपने
फैन्स
को
भी
दी
है।
बता
दें
कि
पंखुड़ी
अवस्थी
और
गौतम
रोड़े
के
घर
एक
लड़का
और
एक
लड़की
का
जन्म
हुआ
है।
पंखुड़ी
और
गौतम
के
घर
आईं
डबल
खुशियां
टेलीविजन
के
जाने-माने
कपल
पंखुड़ी
अवस्थी
और
गौतम
रोडे
ने
अपने
आधिकारिक
इंस्टाग्राम
अकाउंट
से
फैन्स
के
साथ
में
इस
खुशखबरी
को
साझा
किया
और
एक
पोस्ट
शेयर
किया।
पोस्ट
में
लिखा
हुआ
था
कि
“भगवान
ने
हमें
दो
आशीर्वाद
दिए।
25
जुलाई,
2023
को
एक
बेबी
बॉय
और
एक
बेबी
गर्ल
हुई
है।
अब
हमारा
परिवार
चार
लोगों
का
हो
चुका
है।
आप
सभी
के
प्यार
और
आशीर्वाद
के
लिए
हम
आपको
धन्यवाद
देते
हैं।
गौतम
और
पंखुड़ी।”
इस
पोस्ट
के
साथ
में
एक
कैप्शन
भी
लिखा
गया
जिसमें
लिखा
गया
था
कि
“अब
हम
चार
लोगों
के
परिवार
के
साथ
अपनी
जिंदगी
का
एक
नया
चैप्टर
शुरू
करने
जा
रहे
हैं।
आपके
प्यार
और
आशीर्वाद
के
लिए
हम
हमेशा
आपके
आभारी
रहेंगे।”
टीवी
सेलेब्स
ने
भी
दी
बधाइयां
इसी
के
साथ-साथ
आपको
बता
दें
कि
गौतम
रोड़े
और
पंखुड़ी
अवस्थी
के
माता-पिता
बनने
की
खुशी
में
टेलीविजन
के
सेलेब्स
ने
उन्हें
खूब
बधाई
दी।
जिसमें
दिव्यंका
त्रिपाठी
से
लेकर
मोहसिन
खान
तक
का
नाम
शामिल
है।
इतना
ही
नहीं
इस
जोड़ी
की
कुछ
ही
महीने
पहले
गोद
भराई
भी
हुई
थी।
गौतम
और
पंखुड़ी
की
गोद
भराई
की
रस्म
की
तस्वीरें
और
वीडियो
भी
खूब
वायरल
हुई
थी।
जिसमें
पंखुड़ी
ने
गोल्डन
कलर
की
साड़ी
पहनी
हुई
थी
और
वह
काफी
ज्यादा
खूबसूरत
लग
रही
थी।
इसी
दौरान
पंखुड़ी
अवस्थी
ने
अपना
बेबी
बंप
भी
फ्लॉन्ट
किया
था।
रहें फिल्म इंडस्ट्री की हर खबर से अपडेट और पाएं मूवी रिव्यूज
Allow Notifications
You have already subscribed English summary
Tv couple Pankhuri Awasthi and Gautam Rode became parents of twin Babies they shared a post.
Story first published: Wednesday, July 26, 2023, 12:32 [IST]