Television
oi-Neelam Tripathi

Erica
Fernandes
Study:
फेमस
टेलीविजन
एक्ट्रेस
एरिका
फर्नांडीस
ने
हाल
ही
में
अपने
बचपन
की
एक
दर्दनाक
बीमारी
का
खुलासा
किया।
एक्ट्रेस
ने
हालिया
पॉडकास्ट
में
चौंकाने
वाली
खबर
का
खुलासा
किया।
जब
होस्ट
ने
एरिका
से
उनके
बचपन
के
बारे
में
पूछा
और
क्या
वह
पढ़ाई
में
अच्छी
थी,
तो
उन्होंने
खुद
के
डिस्लेक्सिक
होने
का
खुलासा
किया।
आपकी
जानकारी
के
लिए
बता
दें,
डिस्लेक्सिया
पढ़ने
और
लिखने
की
एक
विकलांगता
है
जो
बच्चों
को
प्रमुख
रूप
से
प्रभावित
करती
है।
डिस्लेक्सिया
से
पीड़ित
लोगों
को
ढंग
से
पढ़ने
और
लिखने
में
काफी
परेशानियों
का
सामना
करना
पड़ता
है।
एरिका
ने
डिस्लेक्सिक
होने
का
खुलासा
किया
और
कहा
कि
यह
आसान
नहीं
है।
एक्ट्रेस
ने
शेयर
किया
कि
कैसे
इस
स्थिति
के
कारण,
पेज
पर
लिखे
शब्द
नाचते
हुए
नजर
आते
हैं।
उन्होंने
अपने
बचपन
को
भी
याद
किया
और
बताया
कि
कैसे
डिस्लेक्सिया
ने
उनके
लिए
पढ़ाई
को
कठिन
बना
दिया
था।
मैशेबल
मिडिल
ईस्ट
से
बात
करते
हुए
एरिका
ने
कहा,
“मैं
डिस्लेक्सिक
हूं।
बोर्ड
पर
जो
कुछ
भी
लिखा
होता
था
वह
डांस
करता
था।
यह
अभी
भी
मेरे
साथ
होता
है
कभी-कभी,
जब
मैं
शब्दों
को
देखती
हूं,
तो
मुझे
लगता
है
कि
इसका
उच्चारण
सही
होगा,
लेकिन
मैं
सोचती
रहती
हूं
कि
यह
सही
नहीं
लग
रहा
है
और
इसमें
कुछ
गड़बड़
है।
मुझे
आज
भी
कई
बार
पढ़ने
में
दिक्कतें
आती
हैं।”
उन्होंने
आगे
कहा,
“मैं
एक
वर्चुअल
लर्नर
हूं।
मैं
बहुत
ध्यान
से
चीजों
को
देखती
हूं,
ऑब्जर्व
करती
हूं।
यही
कारण
है
कि
मैं
ज्यादा
नहीं
पढ़ती।
लेकिन
मैं
कुछ
सुनकर
और
देखकर
सीखने
की
कोशिश
करती
हूं।
मेरा
पढ़ाई
में
ज्यादा
मन
नहीं
लगता
था
और
मैं
परीक्षा
से
1-2
दिन
पहले
ही
पढ़ाई
करना
शुरू
करती
थी।
एरिका
फर्नांडिस
को
‘कसौटी
जिंदगी
की
2’
में
मुख्य
भूमिका
प्रेरणा
शर्मा
और
‘कुछ
रंग
प्यार
के
ऐसे
भी’
में
डॉ.
सोनाक्षी
बोस
की
भूमिका
निभाने
के
लिए
जाना
जाता
है।
उन्होंने
2016
और
2018
में
फीमेल
एक्टर
ऑफ
द
ईयर
का
खिताब
भी
जीता।
इस
वक्त,
एरिका
दुबई
में
ट्रांसफर
हो
गई
हैं
और
कभी-कभी
काम
के
लिए
भारत
आती
हैं।
हाल
ही
में
एक्ट्रेस
ने
दुबई
में
शिफ्ट
होने
के
बारे
में
खुलासा
किया
था।
फर्नांडीस
ने
बताया
कि
वह
काम
के
लिए
भारत
की
यात्रा
करना
जारी
रखेंगी।
काम
के
लिहाज
से,
एक्ट्रेस
दुबई
में
एक
गेम
शो
एमिरेट्स
ड्रॉ
की
मेजबानी
कर
रही
हैं।
फर्नांडिस
ने
हाल
ही
में
अमेजॉन
मिनी
टीवी
हॉरर
फिल्म
‘द
हॉन्टिंग’
में
भी
एक्टिंग
की
और
मौसमी
का
किरदार
निभाया।
एरिका
अब
दुबई
में
अपना
खुद
का
पूरा
प्रोडक्शन
हाउस
और
इवेंट
मैनेजमेंट
कंपनी
भी
संभाल
रही
हैं।
एरिका
के
लिए
समय
अच्छा
चल
रहा
है
और
वह
नई
ऊंचाइयों
को
छू
रही
हैं।
English summary
tv actress Erica Fernandes revealed she is suffering from dyslexia and trouble with reading and writing.
Story first published: Thursday, July 27, 2023, 16:18 [IST]