Mahua Moitra Information: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच अलग-अलग मुद्दों को लेकर चल रही राजनीतिक जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. दोनों ही दलों के नेता एक-दूसरे पर लगातार जुबानी हमला कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की ओर से झूठी कहे जाने से नाराज केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अब मोइत्रा पर पलटवार किया है.
केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने एएनआई से बातचीत में कहा कि “महुआ मोइत्रा पूरी तरह से झूठे आरोप लगा रही हैं. मैंने तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को मिलने का समय दिया था, लेकिन वे लोग सिर्फ ड्रामा करते रहे, कोई भी मिलने नहीं आया और मेरा ढाई घंटे का समय बर्बाद कर दिया.”
‘आधे घंटे तक बदले रहे अपनी मांग’
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, “वे लोग सिर्फ तमाशा बनाने आए थे. वे मुझसे मिलना नहीं चाहते थे. वे हर आधे घंटे में अपनी मांगें बदलते रहे. पहले कहा गया कि तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा, इसके बाद कहा गया कि सिर्फ महुआ मोइत्रा मिलेंगी, लेकिन मैंने कहा कि अकेले में मुलाकात करनी हो तो फिर कभी आ जाना, आज सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से ही मुलाकात का समय दिया गया है, इसलिए सबके साथ ही मुलाकात होगी. इस पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से कहा गया कि सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ जनता भी होगी.”
‘जिसे जनता बताया, वे सभी टीएमसी कार्यकर्ता थे’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “जनता के साथ होने की बात पर मैंने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से ये कहा था कि मैं अभी सिर्फ सांसदों से ही मिलूंगी क्योंकि उन्होंने मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास का मामला उठाया है. टीएमसी के सांसद जिसे जनता बता रहे थे, वे उनकी पार्टी के कार्यकर्ता थे.” साध्वी निरंजन ज्योति ने आगे कहा, “ममता बनर्जी ने कहा था कि मैं पश्चिम बंगाल की सत्ता में आउंगी तो वामपंथी दलों के गुंडों को खत्म कर दूंगी, लेकिन आज उन्हीं की पार्टी के गुंडे दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं और उनकी हत्याएं कर रहे हैं.”
क्या कहा था महुआ मोइत्रा ने?
इससे पहले महुआ ने ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के लिए कहा था, “साध्वी निरंजन ज्योति झूठी हैं और मैंने पहले ही इसे रिकॉर्ड पर कहा है. उन्होंने हमें अप्वाइंटमेंट दिया. हमारे लिए बिना अप्वाइंटमेंट कृषि भवन में एंट्री लेना मुश्किल था. कुल मिलाकर हम 40 लोग थे. हमने इंतजार किया, लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया.”
महुआ मोइत्रा ने कहा, “उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलने से इनकार किया. वह उन्हें जनता कहती हैं. मैं उनसे एक सवाल पूछना चाहती हूं कि अगर जनता ने आपको वोट नहीं दिया तो आप यहां कैसे बैठतीं? वह बीजेपी की सबसे बड़े झूठे लोगों में से एक हैं.”
ये भी पढ़ें
दिवाली के बाद हो सकते हैं 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव, 15 दिसंबर से पहले आ सकते हैं नतीजे, EC का प्लान तैयार