Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. इस आयोजन से कई राजनीतिक दलों ने बना ली है. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ-साथ कई अन्य राजनीतिक दलों ने इस आयोजन को ‘पॉलिटिकल इवेंट’ बताकर शामिल होने से इनकार कर दिया. इस कार्यक्रम से पहले अब टीएमसी नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी का रविवार (21 जनवरी) को एक बयान सामने आया है.
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर करते हुए टीएमसी नेता बनर्जी ने कहा, “मेरे धर्म ने पूजा के उस स्थल को स्वीकार और अपनाना नहीं सिखाया है जोकि घृणा, हिंसा और मासूम लोगों के शवों पर बनाया गया हो. यह धर्मस्थल चाहे मंदिर, मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारा ही क्यों न हो.”
22 जनवरी को मां काली की पूजा करेंगी ममता बनर्जी
उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैं 22 जनवरी को एक रैली करूंगी. इसकी शुरुआत काली मंदिर से होगी, जहां मैं मां काली की पूजा करूंगी. इसके बाद हम हाजरा से पार्क सर्कस मैदान तक एक अंतरधार्मिक रैली करेंगे.” दरअसल, ममता बनर्जी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो रही हैं.
ब्लॉक स्तर पर सर्व धर्म रैली का आयोजन
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को टीएमसी ने पूरे पश्चिम बंगाल में ब्लॉक स्तर पर सर्व धर्म रैली आयोजित करने का निर्णय भी लिया है. इसकी सभी तैयारियां करने का दावा भी किया गया है. रैली की थीम ‘सभी धर्म बराबर है’ रखी गई है.
My RELIGION has not taught me to accept and embrace a place of worship, whether or not it’s a MANDIR, MASJID, CHURCH or GURUDWARA, which has been built over HATRED, VIOLENCE and the lifeless our bodies of innocents. Interval!
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) January 21, 2024
पार्टी सुप्रीमों के इस निर्णय के बाद अभिषेक बनर्जी की तरफ से आया बयान भी रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संदर्भ में ही देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कश्मीर के लाल चौक पर भगवान राम की तस्वीर, सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के पीछे की क्या है सच्चाई?

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.