spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaTelangana Home Minister Mohammad Mahmood Ali Viral Video Slapped Gunner Not Giving...

Telangana Home Minister Mohammad Mahmood Ali Viral Video Slapped Gunner Not Giving Flower Bouquet In Birthday Party


Telangana Home Minister Viral Video: तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपने गनर को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सूबे के कैबिनेट में पशुपालन मंत्री टी श्रीनिवास यादव के जन्मदिन कार्यक्रम का है.

इसमें देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे गृह मंत्री महमूद अली, यादव के गले लगते हैं. जन्मदिन की शुभकामना देते हैं. उसके बाद गुलदस्ता लेने के लिए अपने गनर की ओर मुड़ते हैं, लेकिन उसके हाथ में बुके नहीं होने की वजह से झल्लाकर तुरंत थप्पड़ जड़ देते हैं.

नहीं मिली मंत्री की प्रतिक्रिया

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो शुक्रवार (6 अक्टूबर) का ही है. टी श्रीनिवास यादव को जन्मदिन की शुभकामना देने के बाद जब गुलदस्ता समय पर नहीं देने के लिए महमूद अली अपने गनर को थप्पड़ जड़ते हैं तो श्रीनिवास उन्हें शांत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो पाई.  



बीजेपी ने की निंदा 

इधर गृह मंत्री के इस बर्ताव की बीजेपी नेताओं ने निंदा की है. बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली के अपने ही सुरक्षा अधिकारी को थप्पड़ जड़ने की घटना की निंदा करता हूं. नेताओं का बर्ताव सम्मान और अच्छे आचरण का उदाहरण पेश करने वाला होना चाहिए. यह बर्ताव पूरी तरह से अस्वीकार्य है और बहुत ही खराब उदाहरण प्रस्तुत करने वाला है.” 

इधर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर गृहमंत्री की आलोचना कर रहे हैं. हालांकि उनकी ओर से इस मामले में अभी तक कोई सफाई नहीं आई है. ना ही सुरक्षा कर्मी की ओर से फिलहाल कोई बयान सामने आया है.

 ये भी पढ़ें : Telangana Election 2023: BRS को लगा झटका, कासिरेड्डी नारायण रेड्डी कांग्रेस में हुए शामिल, अजमीरा रेखा ने भी छोड़ी पार्टी



RELATED ARTICLES

Most Popular