spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaTelangana Election 2023 Rahul Gandhi Targets BRS Says King And His Family...

Telangana Election 2023 Rahul Gandhi Targets BRS Says King And His Family Are Ruling In State


Telangana Election 2023: तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच राहुल गांधी में तेलंगाना पहुंचे और एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय राष्ट्र समिति (BJP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला.

उन्होंने बुधवार (1 नवंबर) को मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए कहा कि एक राजा और उसका परिवार तेलंगाना पर राज कर रहा है. सारे के सारे विभाग, पैसे वाले विभाग उनके परिवारे के पास हैं. चाहे वो शराब हो या जमीन हो. वह सारी चीजें, जिनसे जनता से पैसा लिया जा सकता है, वे केसीआर के परिवार के पास है.

‘एक राजा और उसका परिवार का शासन’
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राहुल गांधी ने तेलंगाना के नगरकुर्नूल में कहा,” एक तरफ आपके मुख्यमंत्री, उनका परिवार, उनके भ्रष्ट मंत्री हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी, तेलंगाना के गरीब लोग, किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार हैं.” उन्होंने कहा कि हम सबने एक सपना देखा था कि यहां के लोग राज्य पर शासन करें, लेकिन एक राजा और उसका परिवार तेलंगाना पर राज कर रहा है.

‘कांग्रेस ने आदिवासियों की जमीन वापस दी’
 कांग्रेस नेता ने कहा, “कालेश्वरम प्रोजेक्ट के खंभे एक के बाद एक गिर रहे हैं. आपसे एक लाख करोड़ रुपया चोरी किया और प्रोजेक्ट भी ठीक से पूरा नहीं किया.  हमने भी सरकार चलाई हमने भी प्रोजेक्ट किए. हमारी सरकार दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को उनकी जमीन वापस दी.”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी से, इंदिरा गांधी से आपका गहरा रिश्ता है. ये सरकार गरीबों से उनका जमीन छीनने का काम करती है. 20 लाख किसान इससे प्रभावित हो रहे हैं. इससे फायदा एक परिवार को हो रहा है और तेलंगाना की जनता का नुकसान हो रहा है. इसलिए हमें केसीआर को हराना है.

‘केसीआर ने जो जनता का पैसा लूटा’
राहुल गांधी ने कहा कि ये पैसा जो इन्होंने (बीआरएस) ने लूटा है, उसका क्या होगा. पहले मुख्यमंत्री बाय बाय होंगे, उसके बाद केसीआर ने जो जनता का पैसा लूटा है, उसका हिसाब मांगा जाएगा. जितना पैसा इन्होंने आपकी जेब से लूटा है, उतना कांग्रेस पार्टी आपकी जेब में डालेगी. 

पीएम मोदी पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा,  “मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, जो वादा करता हूं उसे पूरा करता हूं. मोदी ने कहा था कि आपके अकाउंट में 15 लाख रुपये डालूंगा. आपके अकाउंट में एक रुपये नहीं आए, लेकिन अडानी के अकाउंट में लाखों करोड़ रुपये चले गए.”

यह भी पढ़ें- ‘हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं, हमें पीड़ा’, मणिपुर का जिक्र कर मिजोरम में बोले राजनाथ सिंह

RELATED ARTICLES

Most Popular