Telangana Election 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR), असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और बीजेपी पर जमकर गुरुवार (19 अक्टूबर) को हमला किया.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, ” एक तरफ कांग्रेस है तो दूसरी तरफ भारत राष्ट्र समिति (BRS), बीजेपी और एआईएमआईएम एक साथ खड़े हो गए हैं.. ये लोग एक दूसरे की मदद करते हैं. लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी को जब भी जरूरत होती है बीआरएस साथ देती है. जीएसटी और किसान बिल में भी बीआरएस ने पीएम मोदी की मदद की.”
राहुल गांधी ने क्या कहा?
राज्य के कमलानगर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ” बीजेपी से जहां भी कांग्रेस लड़ती है वहां एआईएमआईएम अपने उम्मीदवार खड़े कर देती है. ये चाहे असम, महाराष्ट्र या राजस्थान हो. दिल्ली में बीजेपी को हराना है. तेलंगाना में बीआरएस को हराना है. ये तीनों दल मिले हुए हैं.”
#WATCH | Karimnagar, Telangana: Congress MP Rahul Gandhi says,”…On one hand, there may be the Congress get together, and however, there may be the BRS, BJP and AIMIM collectively. They assist one another. In Lok Sabha, be it GST or Farmers’ Invoice, BRS helped Prime Minister Modi…” pic.twitter.com/z3bbp4AWLE
— ANI (@ANI) October 19, 2023
केसीआर का किया जिक्र
राहुल गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी के सभी नेता मेरे पर आक्रमण करते हैं. मैं सुबह उठता हूं और देखता हूं कि बीजेपी के नेताओं ने हमला नहीं किया तो अच्छा नहीं लगता है. मैं अपने आप से कहता हूं कि शायद कोई कमी रह गई, लेकिन केसीआर और उनके परिवार पर बीजेपी का कोई नेता आक्रमण नहीं करता. कोई केस नहीं है, ईडी और इनकम टैक्स का छापा नहीं पड़ता.
बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव है. इस समय केसीआर के नेतृत्व में बीआरएस की सरकार है.
ये भी पढ़ें- Telangana Election 2023: केटीआर का राहुल गांधी पर निशाना, ‘वो कहते हैं केसीआर भ्रष्ट हैं, लेकिन…’

Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.