spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeIndiaTelangana Election 2023 Rahul Gandhi Said Bjp Leader Wants Join Congress In...

Telangana Election 2023 Rahul Gandhi Said Bjp Leader Wants Join Congress In Armoor


Telangana Election: तेलंगाना चुनाव का प्रचार-प्रसार जोर पकड़ता नजर आ रहा है. चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी यहां जोरों-शोरों से प्रचार करते नजर आ रहे हैं. तेलंगाना के आर्मूर में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे और साथ ही बीजेपी-बीआरएस पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने दावा किया कि कई बीजेपी नेता कांग्रेस में आना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने उन्हें पार्टी में लेने से मना  कर दिया. रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, तेलंगाना में बीजपी के नेता हीरो तरह छाती फैला के घुम रहे थे. आज कांग्रेस पार्टी में आने के लिए उनके कई नेताओं की लाइन लगी हुई है. तेलंगाना में बीजेपी के नेता घबराए हुए हैं. वे फोन करके कह रहे हैं हमें बीजेपी में शामिल कर लो, लेकिन हमने कहा नहीं.”

मेरे लिए डीएनए की लड़ाई है- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, “बीजेपी राज्य में बीआरएस की मदद कर रही है और बीआरएस दिल्ली में बीजेपी की मदद कर रही है. मैं बीजपी-आरएसएस से लड़ रहा हूं. मेरे ऊपर 24 केस हैं, यहां के मुख्यमंत्री के ऊपर कितने केस हैं? ये मेरे लिए राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि डीएनए की लड़ाई है. हम बीआरएस को तेलंगाना में हराएंगे, बीजेपी को राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हराएंगे.”

चुनावी वादे का किया जिक्र
इस दौरान कांग्रेस नेता ने तेलंगाना राज्य बनाने का भी जिक्र किया. तेलंगाना के लिए कांग्रेस की ओर से की गई घोषणाओं का जिक्र करते हुए राहुल गांधी बोले, “राज्य में जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी आपके 2000 रुपया का पेंशन 4000 रुपया हो जाएगा. बुजर्ग महिलाओं को 10 लाख रुपया का मेडिकल इंश्योरेंस मिलेगा.”

सांसद राहुल गांधी कांग्रेस क्षेत्र में चीनी मिलों पुनर्जीवित करने की बात कही. साथ ही कहा, “केंद्र में सरकार बनने पर कांग्रेस पिछली जाति जनगणना के आंकड़े भी जारी करेगी.”

ये भी पढ़ें:  ‘I.N.D.I.A. को साफ कर देना चाहिए कि…’, अखिलेश यादव का कांग्रेस पर निशाना, कमलनाथ ने नहीं दी तवज्जो, BJP ने कसा तंज



RELATED ARTICLES

Most Popular