Telangana Election 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है. इस बीच तेलंगाना में बीआरएस के कई बड़े नेता शु्क्रवार (27 अक्टूबर) को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.
कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व मंत्री मोतुपल्ली नरसिम्हुलु, पूर्व सांसद कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी, पूर्व विधायक एनुगु रविन्द्र रेड्डी, पूर्व एमएलसी नेथी विद्यासागर, पूर्व एमएलसी संतोष कुमार, पूर्व एमएलसी अकुला ललिता, पूर्व एमएलसी कपिलवई दिलीप कुमार और नीलम मधु शामिल हैं.
कांग्रेस ने बीआरएस में लगाई सेंधकांग्रेस ने चुनाव से पहले बीआरएस में बड़ी सेंध लगाई है. कांग्रेस की ओर से एक्स पर पोस्ट कर इन नेताओं के पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी गई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी में शामिल होने पर सभी नेताओं का स्वागत किया.
(*7*)
A serious increase for the Congress celebration forward of the Telangana meeting elections.
Former minister Shri Motkupalli Narasimhulu, former MP Shri Komatireddy Rajagopal Reddy, former MLA Shri Yenugu Ravinder Reddy, former MLC Shri Nethi Vidyasagar, former MLC Shri Santosh Kumar, former… pic.twitter.com/7BegHiXkyo
— Congress (@INCIndia) October 27, 2023
सभी नेता कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, तेलंगाना कांग्रेस प्रभारी माणिकराव ठाकरे, तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए.
कांग्रेस ने बताई बड़ी उपलब्धी
कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. राज्य के लोगों ने भ्रष्ट बीआरएस शासन को खारिज कर दिया है”.
गौरतलब है कि तेलंगाना में 30 नवंबर 2023 को वोटिंग है और उसके नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. इससे पहले बीआरएस नेता मयनामपल्ली हनुमंत राव और वेमुला वीरेशम भी मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो चुके है.
बीआरएस पर भ्रष्टाचार के आरोप- कांग्रेस
यहां चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस लगातार बीआरएस पर हमला बोल रही है और सीएम के चेंद्रशेखर राव की सरकार को भ्रष्ट बताती रही है. चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीआरएस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उसे बीजेपी की बी टीम बताया था. तेलंगाना में रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने बीआरएस और ओवौसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) को वोट नहीं देने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें: ‘ED-CBI का बीजेपी का पोलिंग एजेंट बनना बाकी, हार के डर से हो रही छापेमारी’, राजस्थान में रेड पर संजय राउत का तंज
Rajneesh Singh is a journalist at Asian News, specializing in entertainment, culture, international affairs, and financial technology. With a keen eye for the latest trends and developments, he delivers fresh, insightful perspectives to his audience. Rajneesh’s passion for storytelling and thorough reporting has established him as a trusted voice in the industry.